Highlights
- महरिया ने जैसे ही भाजपा में एंट्री की उनके तेवर कांग्रेस के लिए बदल गए।
- कल तक सीएम गहलोत के साथ खड़े रहने वाले महरिया बीजेपी ज्वॉइन करते ही गहलोत सरकार पर बरस पड़े।
- उन्होंने कहा कि राजस्थान में भ्रष्टाचार चरम पर है और बार-बार कहने के बाद भी सुनने वाला कोई नहीं है।
जयपुर | राजस्थान कांग्रेस में चल रहे घमासान के बीच एक और बड़ा सियासी बदलाव हो गया है।
पार्टी के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया ने हाथ का साथ छोड़कर अपने कई समर्थकों के साथ भाजपा में घर वापसी कर ली है।
विधानसभा चुनाव 2023 से ठीक पहले महरिया द्वारा उठाया गया ये कदम कांग्रेस के लिए बड़ा माना जा रहा है।
महरिया सीकर से तीन बार सांसद रह चुके हैं ऐसे में उनकी वहां की जनता में अच्छी पकड़ है।
उनके भाजपा में जाने से अब कांग्रेस को वहां भारी नुकसान होने का खतरा बढ़ता दिख रहा है।
सुभाष महरिया शुक्रवार यानि आज भाजपा में शामिल हुए ।
इस दौरान बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, उप नेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया सहित अनेक बीजेपी नेता मौजूद रहे।
कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री @subhashmahariaa ने प्रधानमंत्री श्री @narendramodi की नीतियों से प्रभावित होकर आज भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। जयपुर में भाजपा मुख्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं राजस्थान प्रभारी श्री @ArunSinghbjp ने… pic.twitter.com/A3ZlmZLha8
— BJP Rajasthan (@BJP4Rajasthan) May 19, 2023
भाजपा में एंट्री मारते ही बदल गए तेवर
महरिया ने जैसे ही भाजपा में एंट्री की उनके तेवर कांग्रेस के लिए बदल गए।
कल तक सीएम गहलोत के साथ खड़े रहने वाले महरिया बीजेपी ज्वॉइन करते ही गहलोत सरकार पर बरस पड़े।
उन्होंने कहा कि राजस्थान में भ्रष्टाचार चरम पर है और बार-बार कहने के बाद भी सुनने वाला कोई नहीं है।
महरिया ने कहा कि किसान का हित हो या नौजवान का। चाहे हो किसी योजना की बात। कांग्रेस में हर जगह फैला है भ्रष्टाचार, और ये 30-40 प्रतिशत तक पहुंच गया है।
मेरे बार-बार कहने के बाद भी जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो मैं बड़ी उलझन में था कि बुरे फंस गए कांग्रेस का दामन थामकर।
ऐसे में मैंने अपने मित्रों और कार्यकर्ताओं से इस बारे में चर्चा की। इसके बाद फिर वापस बीजेपी में आने का फैसला लिया।
अब कांग्रेस को जड़ से उखाड़ फेंकेंगे
भाजपा में शामिल होते ही सुभाष महरिया ने पार्टी समेत समारोह में मौजूद सभी वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं का आभार जताया।
उन्होंने कहा कि पार्टी मुझे जो भी, जहां भी जिम्मेदारी देगी मैं उसे अच्छे से निभाने की कोशिश करूंगा।
हम पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार बनाएंगे और कांग्रेस को जड़ से उखाड़ फेंकेंगे।