Highlights
स्वाति मालीवाल के बयान पर उनके पूर्व पति नवीन जयहिंद ने सवाल खड़े करते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर कहा है कि अगर इस बात की सच्चाई तक जाना है तो स्वाति मालिवाल अपना मेंटल हेल्थ चेकअप करवाएं।
Swati Maliwal Controversy: दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने अपने ही पिता के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाते हुए सभी को चौंका दिया है।
स्वाति मालीवाल के इस सनसनीखेज आरोप के बाद से राजनीति भी गरमा गई है।
वहीं, दूसरी ओर मामले में उनके पूर्व पति नवीन जयहिंद ने भी बड़ा बयान देते हुए उनका नार्काे टेस्ट कराने की मांग कर डाली है।
गौरतलब है कि, स्वाति मालीवाल ने शनिवार को ये कहते हुए सनसनी मचा दी थी कि बचपन में उनके पिता उनका यौन शोेषण करते थे।
स्वाति के इस बयान पर उनके पूर्व पति नवीन जयहिंद ने सवाल खड़े करते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर कहा है कि अगर इस बात की सच्चाई तक जाना है तो स्वाति मालिवाल अपना मेंटल हेल्थ चेकअप करवाएं।
आपको बता दें कि, स्वाति मालीवाल की शादी हरियाणा के नवीन जयहिंद के साथ हुई थी, लेकिन उनका वैवाहिक जीवन कुछ अच्छा नहीं चल पाया और दोनों का तलाक हो गया।
पिता पर लगाए गए संगीन आरोपों के बाद मालीवाल अचानक से मीडिया की सुर्खियों में छा गई हैं।
उनके इन आरोपों का खंडन करते हुए उनके पूर्व पति नवीन ने कहा कि, स्वाति ने उन्हें ये जरूर बताया था कि उनके पिता उनके और उनकी बहन के साथ मारपीट करते थे, लेकिन यौन शोषण की बात कभी भी नहीं बताई।
नवीन जयहिंद का कहना है कि, स्वाति ने इस बात का खुलासा उस वक्त किया है जब उनके पिता इस दुनिया में नहीं है।
ऐसे में उन्हें कोर्ट में घसीटने वाला ही नहीं रहा। अब स्वाति को चाहिए कि वे अपना नार्काे टेस्ट करवाएं।
पति नवीन ने ये भी कहा कि, स्वाति अभी बहुत ऊंचे पद पर आसीन हैं ऐसे में उन्हें काफी मानसिक तनाव भी जरूर रहता होगा। इसलिए उनको अपना मेंटल चेकअप कराना अच्छा रहेगा।
स्वाति मालीवाल के पिता के खिलाफ लगाए गए इन आरोपों के बाद से सोशल मीडिया पर भी जबरदस्त बयानबाजी का दौर चला हुआ है।
कई यूजर्स स्वाति के पक्ष में बयानबाजी करते हुए उनके पिता को गलत साबित करना चा रहे हैं तो कई यूजर्स का कहना है कि, ये स्वाति मालीवाल द्वारा पिता को अपमानित करने की साजिश है।
कौन थे स्वाति के पिता?
पिता पर इतने संगीन आरोप लगाने वाली स्वाति मालीवाल का परिवार बेहद ही एजुकेट है। उनके पिता अशोक मालीवाल भारतीय वायुसेना में स्क्वाडर्न लीडर थे। वहीं, स्वाति की मां गाजियाबाद के कॉलेज में केमिस्ट्री की लेक्चरर थी। उनके पिता निधन 4 साल पहले हो गया था।
केजरीवाल परिवार के साथ भी स्वाति का कनेक्शन
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल परिवार के साथ भी स्वाति का कनेक्शन सामने आया है। स्वाति मालीवाल और अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल दोनों चचेरी बहनें हैं। स्वाति मालीवाल ने केजरीवाल के साथ राजनीति में अपने पैर जमाए और दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष बन कैबिनेट मंत्री का दर्जा हासिल किया।
क्या कहा था स्वाति मालीवाल ने?
बीते शनिवार को दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने अपने दिवंगत पिता पर आरोप लगाते हुए कहा था कि, जब मैं बच्ची थी तब पिता मुझे पीटते थे और मेरा यौन शोषण करते थे। जिसके चलते ही में विचार करती रहती थी कि महिलाओं को किस तरीके से बचाना है और उनका हक दिलाना है।