Highlights
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) टूर्नामेंट के लिए टीम का ऐलान करते हुए नये चहेरों को भी मौका दिया है। एशिया कप के लिए अभी 17 सदस्यीय टीम का चयन किया है।
नई दिल्ली | Asia Cup 2023 : क्रिकेट के मैदान में एशियाई शेरों में मुकाबले के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है।
एशिया कप 2023 की शुरूआत 30 अगस्त से होगी। जिसमें टीम इंडिया का 2 सितंबर को पाकिस्तान से मुकाबला होगा।
टूर्नामेंट का आगाज पाकिस्तान और नेपाल की टीमों के मुकाबले से होगा। वहीं, एशिया कप का फाइनल 17 सितंबर को खेला जाएगा।
सोमवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) टूर्नामेंट के लिए टीम का ऐलान करते हुए नये चहेरों को भी मौका दिया है।
एशिया कप के लिए अभी 17 सदस्यीय टीम का चयन किया है। जिसमें सीनियर लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल, विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन और तेज गेंदबाज उमरान मलिक को शामिल नहीं किया गया है।
हालांकि, सैमसन को बैक-अप विकेटकीपर के तौर पर टीम में स्थान दिया गया है।
एशिया कप के लिए वनडे कप्तान रोहित शर्मा की वापसी हो गई है। इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और श्रेयस अय्यर का भी कमबैक हुआ है।
एशिया कप के लिए ये रहेगी टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन (रिजर्व विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा।