राजस्थान में दर्दनाक हादसा: मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन करने जा रहे पदयात्रियों को ट्रेलर ने कुचला, एक की मौत, कई गंभीर

मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन करने जा रहे पदयात्रियों को ट्रेलर ने कुचला, एक की मौत, कई गंभीर
File Photo
Ad

Highlights

मंगलवार सवेरे एक पदयात्रा में शामिल कई लोग मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन के लिए जा रहे थे। तभी बालाजी के मंदिर से कुछ दूर पहले ही एक अनियंत्रित ट्रेलर ने पदयात्रियों को कुचल दिया।

दौसा | राजस्थान के दौसा जिले में मंगलवार को भीषण सड़क हादसा हो गया है। 

इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 22 लोग घायल हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

इनमें से कुछ का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। घायलों में कुछ की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। 

जानकारी के अनुसार, ये दर्दनाक हादसा मेहंदीपुर बालाजी धाम के नजदीक जयपुर-आगरा नेशनल हाइवे नंबर 21 पर हुआ है। 

बताया जा रहा है कि मंगलवार यानि आज सवेरे एक पदयात्रा में शामिल कई लोग मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन के लिए जा रहे थे। तभी बालाजी के मंदिर से कुछ दूर पहले ही एक अनियंत्रित ट्रेलर ने पदयात्रियों को कुचल दिया।

हादसे की सूचना पर महुवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों अस्पताल भिजवाया। 

पुलिस के मुताबिक, मंडावर थाना इलाके में पाखर सेकंड गांव में रहने वाले बैरवा समाज के लोग आज सवेरे मेहंदीपुर बालाजी मंदिर में पदयात्रा के लिए रवाना हुए थे।

तभी महुवा थाना इलाके में स्थित पाटोली क्षेत्र से गुजरने के दौरान एक अनियंत्रित ट्रेलर पदयात्रियों के बीच घुस गया और उन्हें कुचल दिया। 

इससे पहले ट्रेलर ने पदयात्रा के पीछे चल रहे जुगाड़ को जोरदार टक्कर मारी और उसके बाद जुगाड़ को घसीटता हुआ पदयात्रियों को चपेट में ले लिया।
इस हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सड़क पर घायल लोग मदद के लिए चीखते-पुकारते रहे।

आसपास के लोगों ने घायलों को संभाला और पुलिस को सूचना दी। इस हादसे में तोताराम बैरवा नाम के व्यक्ति की मौत हो गई और 22 लोग घायल हो गए। इनमें भी कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Must Read: चुनावी सरगर्मी के बीच इनकम टैक्स की बड़ी कार्रवाई, राजधानी जयपुर में कारोबारी समूह के ठिकानों पर छापेमारी

पढें क्राइम खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :