दो गंभीर जयपुर रेफर: दौसा में रात के अंधेरे में गश्त कर रही पुलिस वैन को उड़ा गया कोई, 4 पुलिसकर्मी घायल

दौसा में रात के अंधेरे में गश्त कर रही पुलिस वैन को उड़ा गया कोई, 4 पुलिसकर्मी घायल
Ad

Highlights

शुक्रवार रात करीब 1 बजे जब दौसा सदर थाने की पुलिस वैन हाईवे पर गश्त कर रही थी, उस दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी।हादसे में कार में सवार एएसआई समेत 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए। 

दौसा |  राजस्थान के दौसा जिले में एक ट्रक ने गश्त करती पुलिस वैन को उड़ा दिया। इस हादसे में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। 

जानकारी के अनुसार, ये हादसा जिला मुख्यालय के आगरा रोड स्थित संत सुंदरदास स्मारक के पास शुक्रवार देर रात हुआ। 

इस हादसे में सदर थाने के एएसआई समेत 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए। 

गश्त कर रही थी पुलिस वैन

बताया गया है कि शुक्रवार रात करीब 1 बजे जब दौसा सदर थाने की पुलिस वैन हाईवे पर गश्त कर रही थी, उस दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी।

हादसे में कार में सवार एएसआई समेत 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए। 

हादसे के वक्त हाईवे से गुजर रहे दो राहगीरों ने घायल पुलिसकर्मियों की मदद की और उन्हें तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया।

एएसआई जगदीश बैरवा व कांस्टेबल बलवीर की हालत ज्यादा गंभीर होने के चलते उन्हें जिला अस्पताल से जयपुर रेफर कर दिया। जबकि कांस्टेबल नरोत्तम व सुशील का दौसा जिला अस्पताल में इलाज जारी है।

इस हादसे की जानकारी मिलते ही एसपी वंदिता राणा रात को ही अस्पताल पहुंची और घायल पुलिसकर्मियों की कुशलक्षेम ली।

ये राहगीर बने मददगार

बताया जा रहा है कि रात के सन्नाटे के बीच सड़क पर घायल पुलिसकर्मियों के चिल्लाने की आवाजे सुनाई दे रही थी। 

तब देवदूत बन कर वहां से गुजर रहे राहगीर युवा प्रदेश कांग्रेस के महासचिव करतार सिंह गुर्जर व प्रकाश मूंडियाखेड़ा ने घायलों को संभाला और वैन से बाहर निकाल कर अपनी कार से जिला अस्पताल पहुंचाया। 

उन्होंने ही पुलिस कंट्रोल रूम को इस हादसे की सूचना दी। 

उन्होंने बताया कि वे दोनों युवा कांग्रेस की मीटिंग में शामिल होने के बाद जयपुर से दौसा लौट रहे थे। 

हादसे को लेकर एसपी वंदिता राणा का कहना है कि रात को किसी अज्ञात वाहन ने सदर थाने की गश्ती वैन को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। 

सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश में पुलिस टीम जुटी है। 

Must Read: आधी उम्र के प्रेमी के लिए मां ने 8 साल के मासूम को दे डाली मौत की सजा

पढें अनचाही खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :
  • Share on koo app