Highlights
उदयपुर की छात्रा जिंदल सोनी ने कहा कि वह उदयपुर के मीरा गर्ल्स कॉलेज में ग्रेजुएशन कर रही है और उसी कॉलेज से पीजी करना चाहती है, लेकिन कॉलेज पीजी नहीं है। ऐसे में छात्रा की पीड़ा समझते हुए सीएम गहलोत ने तुरंत कॉलेज को क्रमोन्नत करने की घोषणा कर दी।
जयपुर | राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रदेशवासियों पर इस कदर मेहरबान हो रहे हैं कि किसी के कहने पर ही तुरंत काम कर रहे हैं।
इसका का एक बड़ा उदाहरण मंगलवार को राजधानी जयपुर के बिरला सभागार में आयोजित हुए मिशन-2030 कार्यक्रम में देखने को मिला।
कार्यक्रम के दौरान उदयपुर की एक बेटी जिंदल सोनी ने सीएम गहलोत से मांग की कि उनके कॉलेज को पीजी में क्रमोन्नत किया जाए। बस मुख्यमंत्री गहलोत ने तुरंत उनकी मांग को स्वीकार करते हुए कॉलेज को क्रमोन्नत करने का ऐलान कर दिया।
सीएम ने समझी छात्रा की पीड़ा
उदयपुर की छात्रा जिंदल सोनी ने कहा कि वह उदयपुर के मीरा गर्ल्स कॉलेज में ग्रेजुएशन कर रही है और उसी कॉलेज से पीजी करना चाहती है, लेकिन कॉलेज पीजी नहीं है।
ऐसे में छात्रा की पीड़ा समझते हुए सीएम गहलोत ने तुरंत कॉलेज को क्रमोन्नत करने की घोषणा कर दी।
घोषणा के कुछ घंटे बाद ही आदेश भी हुए जारी
सीएम गहलोत ने कहा कि मैं तुम्हारी भावना का सम्मान करते हुए घोषणा करता हूं कि उदयपुर की मीरा गर्ल्स कॉलेज को पीजी बना दिए जाएगा।
सीएम गहलोत की घोषणा के कुछ घंटों बाद ही उच्च शिक्षा विभाग ने कॉलेज को क्रमोन्नत करने के आदेश भी जारी कर दिए।
उच्च शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेशानुसार, सीएम गहलोत द्वारा की गई घोषणा की अनुपालना में वर्तमान सत्र 2023-24 से राजकीय कन्या महाविद्यालय, उदयपुर में स्नातकोत्तर स्तर पर भौतिक विज्ञान और गणित विषय संचालित करने की प्रसासनिक स्वीकृति प्रदान की जाती है।
भावना का सम्मान
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) August 22, 2023
तुरंत किया समाधान
छात्राओं की उच्च शिक्षा हेतु इस बेटी की मांग का संज्ञान लेते हुए तत्काल ही उदयपुर के शासकीय मीरा महिला कालेज को PG बना दिया गया है।#RajasthanMission2030 pic.twitter.com/aTc7lnSYbh
ट्वीट कर गहलोत ने लिखा- भावना का सम्मान, तुरंत किया समाधान
कार्यक्रम के बाद सीएम गहलोत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया कि भावना का सम्मान, तुरंत किया समाधान।
छात्राओं की उच्च शिक्षा हेतु इस बेटी की मांग का संज्ञान लेते हुए तत्काल ही उदयपुर के शासकीय मीरा महिला कालेज को पीजी बना दिया गया है।