Highlights
पांव में चोट लगी होने के चलते मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने आवास से ही इन 11 राजमार्गों परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास समारोह में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए भाग लिया।
जयपुर | Nitin Gadkari Visit : केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने प्रतापगढ़ के लोगों का बड़ी सौगात दी।
केंद्रीय मंत्री गडकरी मंगलवार को प्रतापगढ़ पहुंचे और राष्ट्रीय राजमार्ग-56 पर बनने वाले बाईपास निर्माण की आधारशिला रखी।
इसके बाद मंत्री गडकरी ने दशहरा मैदान में एक जनसभा को संबोधित किया।
चूके नहीं सीएम गहलोत, रख दी अपनी मांग
इस दौरान पांव में चोट लगी होने के चलते मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने आवास से ही इन 11 राजमार्गों परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास समारोह में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए भाग लिया।
यहां भी सीएम अशोक गहलोत चूके नहीं और उन्होंने गडकरी से जोधपुर एवं पचपदरा रिफाइनरी को अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस-वे से जोड़ने की मांग रख दी।
इस दौरान सीएम गहलोत ने जानकारी देते हुए कहा कि राज्य में नई सड़कों के निर्माण के साथ-साथ सुदृढ़ीकरण के काम कराए जा रहे हैं और 1.32 लाख किमी सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है जिसमें 61 हजार किमी सड़कों का निर्माण हो चुका है।
लेकिन अभी 71 हजार किमी पर निर्माण कार्य जारी है। इसके साथ ही 250 की आबादी वाले गांवों में भी सड़कें बनाई जा रही है।
Inspection of Udaipur Bypass. #PragatiKaHighway #GatiShakti #UdaipurBypass pic.twitter.com/MsYpcbpJ4k
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) July 4, 2023
राजस्थान के दौरे पर आए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने उदयपुर में हवाई सर्वे करते हुए उदयपुर ग्रीनफील्ड बाईपास को लेकर कहा कि 900 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे 24 किमी लंबाई के इस 6-लेन ग्रीनफील्ड बाईपास का काम तेज गति से शुरु है।
उन्होंने कहा कि 24 किमी में से अब तक 19 किमी मार्ग का काम पूरा हो गया है।
यह निर्माण कार्य सितंबर 2023 तक पूरा कर लिया जाएगा।
इस बाईपास के बनने से जयपुर से अहमदाबाद जाने वाला ट्रैफिक बाहर से निकल सकेगा, जिससे उदयपुर शहर को ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी।