ब्राह्मण महासंगम : मंत्री महेश जोशी और सांसद रामचरण बोहरा के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा, मंच पर बोलते ही नारेबाजी शुरू

मंत्री महेश जोशी और सांसद रामचरण बोहरा के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा, मंच पर बोलते ही नारेबाजी शुरू
Brahmin Mahasangam jaipur
Ad

Highlights

ब्राह्मण महासंगम के दौरान जोरदार वाक्या भी देखने को मिला। ब्राह्मण महासंगम में शामिल होने पहुंचे कैबिनेट मंत्री महेश जोशी (Mahesh Joshi) और जयपुर सांसद रामचरण बोहरा को लोगों की नाराजगी का सामना करना पड़ा। 

जयपुर | Brahmin Mahasangam: प्रदेश की राजधानी जयपुर रविवार को दो-दो महासंगम की साक्षी बनी। 

जहां जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में जांगिड़, सुथार, जांगड़ा आदि समाज बंधुओं ने विश्वकर्मा महाकुंभ में हुंकार भरी तो वहीं दूसरी और रामनिवास बाग में अल्बर्ट हॉल पर ब्राह्मण महासंगम का आयोजन हुआ। 

दोनों ही समाज के लोगों ने अपनी-अपनी एकता का परिचय दिया। लेकिन ब्राह्मण महासंगम के दौरान जोरदार वाक्या भी देखने को मिला।

ब्राह्मण महासंगम में शामिल होने पहुंचे कैबिनेट मंत्री महेश जोशी (Mahesh Joshi) और जयपुर सांसद रामचरण बोहरा को लोगों की नाराजगी का सामना करना पड़ा। 

सभा में लोगों ने उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उनका संबोधन तक रोक दिया।

जब मंच पर से जयपुर सांसद रामचरण बोहरा ( Ramcharan Bohra) अपना संबोधन शुरू करने लगे तो सभा में मौजूद लोगों ने विरोध शुरू कर दिया।

लोग सांसद के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। बोहरा ने सभी लोगों से शांत रहने का आग्रह किया, लेकिन भीड़ उनकी बात मानने को तैयार नहीं हुई और नारेबाजी जारी रही। 

भीड़ की नाराजगी को देखते हुए बोहरा ने पूछा कि अगर आप लोगों को मेरा संबोधन पसंद नहीं तो मैं नहीं बोलूंगा। 

इसके बाद महेश जोशी ने लोगों से समझाइश करते हुए कहा कि ये राजनीतिक नहीं सामाजिक कार्यक्रम है। 

बता दें कि ऐसा ही कुछ कैबिनेट मंत्री महेश जोशी के भाषण के दौरान भी दिखा और उन्हें भी लोगों की नारेबाजी का सामना करना पड़ा।

अब कहा जा रहा है कि कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को भी बुलाया गया था, लेकिन वे इसमें शामिल होने नहीं आए। इस कारण लोगों में नाराजगी दिखाई दी। 

बता दें कि इससे पहले भी जयपुर में ब्राह्मण समाज का महाकुंभ आयोजित हो चुका है। 

रविवार को ये दूसरा मौका था जब समाज के लोगों ने एक बार फिर से समाज को 14 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग उठाई है। समाज के इस महासंगम में बॉलीवुड सेलिब्रिटी से लेकर राजनीतिक और सामजिक क्षेत्रों से जुड़े 8 देशों के कई लोग शामिल हुए। 

Must Read: जेपी नड्डा ने दिया जीत का मूल मंत्र, कहा- हंसते खेलते पार्टी का काम करो, इसी से नतीजे आते हैं..

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :