Highlights
सीकर जिले के फतेहपुर में वोटिंग के दौरान बोचीवाल भवन के पीछे मोहल्ले में दो पक्षों में विवाद इतना ज़्यादा बढ़ गया कि दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर जमकर पथराव किया। दोनों तरफ से बेकाबू हुई स्थितियों से मौके पर तनाव की स्थिति बन गई।
सीकर |राजस्थान में अब कुछ ही देर बाद शाम 6 बजे विधानसभा चुनाव 2023 के लिए हो रही वोटिंग का समापन होने जा रहा है।
लेकिन उससे पहले ही प्रदेश के शेखावाटी के कई हिस्सों में जबरदस्त बवाल होने की खबरें भी सामने आ गई हैं।
सीकर भाजपा प्रत्याशी सुभाष महरिया की पुलिसकर्मियों से बहस
सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ में मतदान के दौरान हंगामा हो गया। यहां एक पोलिंग बूथ पर फर्जी मतदान को लेकर भाजपा प्रत्याशी सुभाष महरिया की पुलिसकर्मियों से बहस हो गई।
लक्ष्मणगढ़ में भाजपा प्रत्याशी सुभाष महरिया ने फर्जी वोट डालने का आरोप लगाया है।
फतेहपुर में पत्थरबाजी, पुलिस ने किए हवाई फायर
सीकर जिले के फतेहपुर में वोटिंग के दौरान बोचीवाल भवन के पीछे मोहल्ले में दो पक्षों में विवाद इतना ज़्यादा बढ़ गया कि दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर जमकर पथराव किया। दोनों तरफ से बेकाबू हुई स्थितियों से मौके पर तनाव की स्थिति बन गई।
जिसके चलते पुलिसकर्मियों को काफी मशक्कत कर उपद्रवियों को खदेड़ना पड़ा।
पुलिस को स्थिति संभालने के लिए यहां हवाई फायर भी करना पड़ा है। फिलहाल मौके पर भारी पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है।
#WATCH | Rajasthan Assembly elections: Stone pelting reported near Bochiwal Bhawan, Fatehpur Shekhawati in Sikar. Heavy Police deployed. pic.twitter.com/AAXLlkp5pn
— ANI (@ANI) November 25, 2023
चूरू में मतदान केंद्र पर दो पक्षों में मारपीट
वहीं चूरू जिले के सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग के दौरान एक मतदान केंद्र पर दो पक्षों में मारपीट होने की खबर भी सामने आई।
यहां पार्षद प्रतिनिधि का आरोप है कि उनके साथ राजकीय अंजुमन विद्यालय के पोलिंग बूथ के बाहर आधा दर्जन लोगों ने मारपीट की है।
पुलिस की सूचना मिलते ही हमलावर वहां से भाग निकले।
इसी के अलावा चूरू के राजकीय बागला स्कूल में भाजपा उम्मीदवार हरलाल सारण के साथ धक्का-मुक्की के बाद कांग्रेस-भाजपा समर्थकों आमने-सामने होने के समाचार है।