एक कलेक्टर ऐसी भी! : कभी काम तो कभी पर्सनल लाइफ को लेकर रहती हैं चर्चा में

कभी काम तो कभी पर्सनल लाइफ को लेकर रहती हैं चर्चा में
UPSC Topper Tina Dabi
Ad

Highlights

- जैसलमेर की कलेक्टर टीना डाबी हर समय सुर्खियों में बनी रहती हैं। 
- ’ब्यूटी विद ब्रेन’ के नाम से मशहूर हैं आईएएस टीना डाबी ।
- टीना डाबी के पति प्रदीप गावंडे उनसे उम्र में 13 साल बड़े हैं। 

जयपुर | राजस्थान के जैसलमेर जिले की कलेक्टर टीना डाबी हर समय सुर्खियों में बनी रहती हैं। 

कभी अपने काम तो कभी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सबसे ज्यादा सुर्खियां बटौरने वाली टीना डाबी बेहद सादगी भरी जिंदगी जीती हैं। 

आईएएस टीना डाबी साल 2015 में यूपीएससी में टॉप करने के बाद से मीडिया में छाई रही हैं। 


’ब्यूटी विद ब्रेन’ के नाम से मशहूर आईएएस टीना डाबी एक बार फिर से अपनी कुछ बातों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। 


हालाही में टीना डाबी ने कुछ बातें शेयर करते हुए बताया था कि तलाक के बाद  उनकी जिंदगी कितनी मुश्किल हो गई थी! लेकिन बावजूद इसके उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ और काम को बैलेंस किया? 

इस समय उन्हें कई मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा, लेकिन वे हार मानने वालों में से नहीं थी और लाइफ को आगे बढ़ाती गई।

हालांकि, उनका दर्द भी फूटता दिखा और उन्होंने बताया कि तलाक लाइफ को दुखों से भर देता है और इंसान को खाली कर देता है। 

उन्होंने कहा था कि तलाक बहुत दर्दभरा होता है। ऐसे में मैंने खुद को काम में बिज़ी रखा और घरवालों के साथ अपना समय बिताया।
 

टीना डाबी ने अपनी शादी के बारे में बात करते हुए एक इंटरव्यू में कहा था कि मेरी दूसरी और प्रदीप की पहली शादी है। 

टीना डाबी ने खुलासा करते हुए कहा कि कोरोना काल की दूसरी लहर में साल 2021 में उनकी पहली मुलाकात प्रदीप से हेल्थ डिपार्टमेंट में हुई थी। 

जिसके बाद साथ काम करते-करते पहले हम अच्छे दोस्त बने और एक-दूसरे के परिवार से मिले। 

करीब एक साल तक मिलने-जुलने का सिलसिला चलता रहा और बाद में दोनों ने शादी करने का फैसला कर किया।


13 साल बड़े हैं प्रदीप गावंडे
गौरतलब है कि, देश की सबसे खूबसूरत आईएएस टीना डाबी के पति प्रदीप गावंडे उनसे उम्र में 13 साल बड़े हैं। 

उम्र के इस अंतर को लेकर टीना डाबी का कहना है कि रिश्ते उम्र के आधार पर तय नहीं हुआ करते हैं, आपसी समझ, प्यार और कंपैटिबिलिटी बहुत जरूरी होती है। 

प्रदीप ने कुछ महीने समय बीताने के बाद शादी का प्रपोजल रखा था। 

टीना डाबी के पति आईएएस प्रदीव गवांडे भी राजस्थान कैडर के अफसर है। टीना डाबी 2015 बैच की टॉपर हैं। 

Must Read: दिनेश एमएन : गुण्डों और गुनाहगारों के लिए नाम ही काफी है!

पढें शख्सियत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :