Rajasthan: यह लोकतंत्र बचाने का चुनाव है: वैभव गहलोत 

यह लोकतंत्र बचाने का चुनाव है: वैभव गहलोत 
Vaibhaw Gehlot
Ad

Highlights

वैभव ने पिंडवाड़ा क्षेत्र में किया जन संवाद

बुधवार को माउंट आबू के गांवों में करेंगे जनसंपर्क

सिरोही, 9 अप्रैल | जालोर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत ने मंगलवार को पिंडवाड़ा क्षेत्र में जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने नया सानवाड़ा, तेलपुर - डिंगार, वीरवाड़ा, उन्द्रा, सिवेरा-राजपुरा, झाडोली, झांकर-जनापुर, कोजरा, नांदिया, लौटाना, माण्डवाड़ा खालसा, ईशरा, नितोड़ा, धनारी गांवों में जनसंवाद कर लोगों का आशीर्वाद लिया।

जनसंपर्क के दौरान वैभव गहलोत गांव नांदिया में देवासी समाज के जय उज्जैन मामा जी मन्दिर में प्राण प्रतिष्ठा एवं घोड़ी  स्थापना महोत्सव में शामिल हुए। उन्होंने मंदिर में धोक लगाकर क्षेत्रवासियों के सुख समृद्धि की कामना की।

उन्होंने कहा कि यह लोकसभा चुनाव लोकतंत्र बचाने का चुनाव है। यह चुनाव गरीब, पिछड़े लोगों, आदिवासियों, महिलाओं, बुजुर्गों नौजवानों को उनका हक दिलाने का चुनाव है। उन्होंने कहा कि पिछले 20 साल से भाजपा का सांसद इस क्षेत्र की उपेक्षा करता आ रहा है।

भाजपा सांसद इस क्षेत्र के लिए दिल्ली से एक योजना भी नहीं ला पाए, जनता पानी, रेल, एयरपोर्ट के लिए लगातार आंदोलन कर रही है और सांसद जी दिल्ली में मजे कर रहे है, पर अब बदलाव का वक्त है। यहां की जनता यह तय कर चुकी है कि उसे विकास चाहिए और इस बार वह भाजपा को सबक सिखा देगी। इस दौरान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी रहे लीलाराम गरासिया भी उनके साथ थे।

10 अप्रैल को माउंट आबू के गांवों में करेंगे जनसंपर्क 
वैभव गहलोत बुधवार को माउंट आबू क्षेत्र के खाखरवाडा, काछौली, पंच देवल, अचपूरा, नागपुरा, भारजा, भीमाना, वाटेरा, रोहीडा, वासा, वालोरिया, पानिया, माण्डवाडा देव, भूला और भावरी सहित 50 से अधिक गांवों के आमजन से मुलाकात और संवाद करेंगे।

Must Read: कर्नाटक सीएम के ऐलान की तैयारी, दिल्ली पहुंच रहे शिवकुमार, कहा- पार्टी मां होती है, हमें जो चाहिए उसे पूरा करती है 

पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :