वसुंधरा-डोटासरा की एयरपोर्ट पर मुलाकात: वसुंधरा-डोटासरा की बीकानेर एयरपोर्ट पर मुलाकात, हंसी-मजाक

वसुंधरा-डोटासरा की बीकानेर एयरपोर्ट पर मुलाकात, हंसी-मजाक
vasundhara raje and govind singh dotasara
Ad

Highlights

  • डोटासरा ने वसुंधरा राजे का एयरपोर्ट पर स्वागत किया।
  • गोविंद मेघवाल के कांग्रेस में आने पर हुई चर्चा।
  • दोनों नेताओं के बीच हंसी-मजाक का माहौल रहा।
  • अंता में फिर मिलने की बात पर सब हंस पड़े।

बीकानेर: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) बीकानेर (Bikaner) के नाल एयरपोर्ट पर मिले। उन्होंने करीब 4 मिनट बात की।

बीकानेर एयरपोर्ट पर वसुंधरा-डोटासरा की भेंट

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा का बीकानेर के नाल एयरपोर्ट पर मुलाकात का वीडियो सामने आया है।

दोनों नेता रामेश्वर डूडी के निधन पर शोक व्यक्त करने बीकानेर पहुंचे थे।

डोटासरा को वसुंधरा राजे के आने की सूचना मिली, जिस पर वे उनका स्वागत करने रुक गए।

उन्होंने करीब 20 मिनट तक एयरपोर्ट पर वसुंधरा राजे का इंतजार किया।

वसुंधरा राजे के पहुंचने पर डोटासरा ने स्वागत किया और रुकने का कारण बताया।

वसुंधरा राजे ने धन्यवाद देते हुए डोटासरा के इस सौजन्य की सराहना की।

गोविंद मेघवाल पर हल्की-फुल्की चर्चा

बातचीत में डोटासरा ने कहा कि खाजूवाला से विश्वनाथ को टिकट मिलने से गोविंद मेघवाल कांग्रेस में आ गए।

वसुंधरा राजे ने मुस्कुराते हुए कहा कि गोविंद के लिए यह अच्छा हुआ, वे कांग्रेस में आकर कैबिनेट मंत्री बन गए।

उन्होंने आगे कहा कि उन्हें विश्वनाथ जी मिल गए।

डोटासरा ने बताया कि गोविंद जी उन्हें ही याद करते रहते हैं, जिस पर वसुंधरा राजे हंस दीं।

अंता में फिर मिलने का वादा

मुलाकात के अंत में वसुंधरा राजे ने डोटासरा से उनके अगले गंतव्य के बारे में पूछा।

डोटासरा ने अंता जाने की बात कही।

वसुंधरा राजे ने तुरंत कहा कि वहां वे उनसे सामने ही मिलेंगी।

इस बात पर मौके पर मौजूद भाजपा और कांग्रेस के नेता भी हंस पड़े।

यह मुलाकात राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के बीच सौहार्दपूर्ण माहौल को दर्शाती है।

Must Read: भारत और इंग्‍लैंड के बीच सेमीफाइनल मैच 27 जून गुरुवार को

पढें खेल खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :