Highlights
माना जा रहा है कि पायलट नई पार्टी की घोषणा कर सकते है। लेकिन इसी बीच कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने मीडिया एजेंसी से बातचीत के दौरान सचिन पायलट को लेकर बड़ा दावा किया है।
जयपुर | राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव 2023 से पहले कांग्रेस की मुश्किलें लगातार बढ़ती दिख रही है।
पहले पेपर लीक मामले और सचिन पायलट के विरोध के बीच अब ईडी की कार्रवाई ने कांग्रेस नेताओं की नींद उड़ा रखी है।
इसी बीच पायलट के लिए भी कहा जा रहा है कि वे 11 जून से नई उड़ान भरने की तैयारी में हैं।
दरअसल, गहलोत और पायलट के बीच दिल्ली में आलाकमानों के साथ बैठक के बाद शुरू हुई समझौता एक्सप्रेस अभी तक कुछ रफ्तार नहीं पकड़ पाई है।
वहीं, पायलट भी सरकार के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर अड़े दिखाई दे रहे हैं और पीछे हटने को तैयार नहीं है।
ऐसे में प्रदेश के सियासी गलियारों में जबरदस्त चर्चाओं का दौर बना हुआ है कि सचिन पायलट 11 जून को दौसा में अपने पिता राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर बड़ी घोषणा कर सकते हैं।
माना जा रहा है कि पायलट नई पार्टी की घोषणा कर सकते है।
लेकिन इसी बीच कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने मीडिया एजेंसी से बातचीत के दौरान सचिन पायलट को लेकर बड़ा दावा किया है।
वेणुगोपाल ने इसे एक अफवाह करार दिया है।
उन्होंने कहा है कि- मुझे ऐसा नहीं लगता है कि पायलट नई पार्टी बनाने जा रहे हैं। ये सब अफवाहें हैं।
मेरी जानकारी में राजस्थान में ऐसा कोई आंदोलन नहीं है। मेरी पायलट से बात हुई थी। ऐसा कुछ भी नहीं है।
आप लोग चिंता मत करो, हम एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे। राजस्थान में कांग्रेस साथ होगी और आप इन अफवाहों पर भरोसा मत करिए।
#WATCH | Delhi | Congress general secretary & in-charge of Organisation, KC Venugopal reacts to speculations of Sachin Pilot likely to announce a new party on June 11; says, "...I don't think so. These are all rumours...To my knowledge, there is no such movement in Rajasthan. I… pic.twitter.com/pYepxKHaxz
— ANI (@ANI) June 9, 2023
11 जून को दौसा में होगा कार्यक्रम
आगामी 11 जून को पायलट के पिता राजेश पायलट की पुण्यतिथि है।
ऐसे में पायलट दौसा के भंडाना में अपने पिता और कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे राजेश पायलट की पुण्यतिथि कार्यक्रम में श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे।
इसी के साथ पायलट दौसा के गुर्जर छात्रावास में राजेश पायलट की प्रतिमा का भी अनावरण करेंगे।
दौसा विधायक मुरारी लाल मीणा और बांदीकुई विधायक जीआर खटाना ने इन कार्यक्रमों की जिम्मेदारी लेते हुए तैयारियां संभाल रखी हैं।
हर बार 11 तारीख को ही चुनते आए हैं पायलट
दरअसल, पायलट अपने राजनीतिक कार्य के लिए 11 तारीख को ही चुनते आए हैं।
पायलट ने पहले 11 अप्रैल को जयपुर में अनशन किया। इसके बाद 11 मई को अजमेर से जयपुर तक ’जनसंघर्ष’ पदयात्रा निकाली।
अब पायलट 11 जून को ही कार्यक्रम में शिरकत करने जा रहे हैं।
जिसके चलते कई तरह के सयासी कयास सामने आ रहे हैं। माना जा रहा है कि इस दिन पायलट बड़ा धमाका करते हुए नई पार्टी का भी ऐलान कर सकते हैं।