Rajasthan : विक्रमसिंह धानसा को मिला मारवाड़ युवा कला साधक सम्मान

विक्रमसिंह धानसा को मिला मारवाड़ युवा कला साधक सम्मान
Ad

Highlights

  • विक्रमसिंह धानसा को मिला मारवाड़ युवा कला साधक सम्मान।
  • संस्कार भारती जोधपुर प्रान्त ने किया सम्मान समारोह का आयोजन।
  • साहित्यिक योगदान के लिए विक्रमसिंह राठौड़ को किया गया सम्मानित।
  • कार्यक्रम में कई गणमान्य व्यक्ति रहे उपस्थित।

जोधपुर |  संस्कार भारती जोधपुर प्रान्त की ओर से यूथ होस्टल जोधपुर में मारवाड़ युवा कला साधक संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर निकटवर्ती धानसा गांव के विक्रमसिंह राठौड़ को उनके साहित्यिक योगदान के लिए मारवाड़ युवा कला साधक सम्मान से सम्मानित किया गया है। विक्रमसिंह धानसा वर्तमान में गैर सरकारी विद्यालयों के संगठन स्कूल शिक्षा परिवार के जिलाध्यक्ष भी है। 


इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रथम सत्र में मुख्य अतिथि जोगेश्वर गर्ग मुख्य सचेतक राजस्थान सरकार,  डॉ. हरिदास व्यास वरिष्ठ साहित्यकार जोधपुर एवं पंकजकुमार प्रांत प्रचार प्रमुख थे वही द्वितीय सत्र के मुख्य अतिथि निम्बारामजी क्षेत्रीय प्रचारक राजस्थान, लोक गायकी के सशक्त हस्ताक्षर पद्म श्री अनवर खान व सुविख्यात  वीणा वादक एवं लोक गायक महेशाराम तथा डॉ. जितेन्द्र जालोरी प्रांतीय अध्यक्ष संस्कार भारती उपस्थित थे।


विक्रमसिंह धानसा को मारवाड़ युवा कला साधक सम्मान से सम्मानित होने पर शुभचिन्तकों ने बधाई व शुभकामनाएँ दी कार्यक्रम का संचालन युवा साहित्यकार भरत  कोराणा ने किया।

Must Read: IPS 2021 के बैच में राजस्थान ने देश को दिए 27 आईपीएस, प्रदेश को मिले छह, सिर्फ दो राजस्थानियों को मिला प्रदेश कैडर

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :