सिरोही : वारी एनर्जीज के अधिकारियों की प्रेस कॉन्फ्रेंस सफलतापूर्वक संपन्न

वारी एनर्जीज के अधिकारियों की प्रेस कॉन्फ्रेंस सफलतापूर्वक संपन्न
Ad

Highlights

  • वारी एनर्जी ने सिरोही में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की।
  • सोलर ऊर्जा के प्रति जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया गया।
  • उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण सोलर पैनल उपलब्ध कराना कंपनी की प्राथमिकता है।
  • बाबा रामदेव सोलर पॉवर का सिरोही में उत्कृष्ट प्रदर्शन दर्ज किया गया।

Sirohi | सिरोही जिला मुख्यालय पर वारी एनर्जी (सोलर) के अधिकारियों द्वारा गोयली चौराहा स्थित अर्बुदा होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में वारी एनर्जीज के उत्तर भारत क्षेत्रीय प्रमुख विकास श्रीवास्तव, राजस्थान प्रमुख विकास सिंगला तथा फ्रेंचाइजी मैनेजर महेंद्र निमावत उपस्थित रहे। प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन सिरोही जिले में वारी एनर्जी के फ्रेंचाइजी पार्टनर बाबा रामदेव सोलर पावर, सिरोही द्वारा किया गया।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में विकास श्रीवास्तव ने बताया कि वारी एनर्जीज अपने फ्रेंचाइजी पार्टनर्स के माध्यम से गांव-गांव तक सोलर ऊर्जा के प्रति जागरूकता बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि वारी एक विश्वसनीय कंपनी के रूप में जानी जाती है और कंपनी की प्राथमिकता अधिक से अधिक उपभोक्ताओं को सोलर से जोड़कर आने वाले समय में बिजली संकट को दूर करना और उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण सोलर पैनल उपलब्ध करवाना है।

सिरोही जिले में पिछले 8 महीनों में बाबा रामदेव सोलर पावर द्वारा दर्ज किए गए उत्कृष्ट प्रदर्शन की भी उन्होंने सराहना की। साथ ही कंपनी के नए नवाचार, आधुनिक तकनीक वाले सोलर पैनल और इनवर्टर्स की जानकारी भी साझा की।

कार्यक्रम में राजस्थान प्रमुख विकास सिंगला ने बताया कि उपभोक्ता वारी शोरूम पर जाकर अपने घर में लगने वाले हर उपकरण को देख सकते हैं। उन्होंने कहा कि कंपनी आगे भी उपभोक्ताओं के लिए नई-नई तकनीकें लाने के प्रयासों को जारी रखेगी, जिससे उन्हें अधिक लाभ मिल सके।

अधिकारियों ने सिरोही में लगे वारी के यूनिट का निरीक्षण कर उपभोक्ताओं से भी फीडबैक लिया। इस दौरान चैनल पार्टनर जयंतीलाल माली द्वारा साफा पहनाकर तथा दीपक माली द्वारा माल्यार्पण कर अतिथियों का स्वागत-अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में खुशवंत माली, विक्रम सिंह, राजेंद्र जैन सहित वारी सोलर परिवार के सदस्य मौजूद रहे।

Must Read: भाजपा की दूसरी लिस्ट ने बढ़ाई नेताओं की बगावत, यहां 200 कार्यकर्ताओं ने दिए इस्तीफे

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :