राजस्थान: कड़ाके की सर्दी, माउंट आबू में लगातार तीसरे दिन भी पारा जीरो डिग्री

Ad

Highlights

पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में इन दिनों चल रही शीत लहर का भी व्यापक असर देखा जा रहा है। जिससे यहां की जो दिनचर्या है वह देरी से ही शुरू हो पा रही है। वह शाम होते-होते जल्द ही लोग अपने घरों की ओर लौट जाते हैं।

माउंट आबू | राजस्थान के पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में पिछले बीते हुए तीन दिनों से कड़ाके की शीतलहर का दौर जारी है। रविवार सोमवार के बाद मंगलवार को भी यहां का न्यूनतम तापमान 0.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। जिसके चलते वाहनों के शीशों सहित घास के मैदानों व फूल पत्तियों पर ओस जमी नजर आई। अल सुबह नक्की झील के आसपास में सैर सपाटे के लिए आए हुए सैलानी चाय की चुस्कियां का आनंद लेते हुए दिखाई दिए।

पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में इन दिनों चल रही शीत लहर का भी व्यापक असर देखा जा रहा है। जिससे यहां की जो दिनचर्या है वह देरी से ही शुरू हो पा रही है। वह शाम होते-होते जल्द ही लोग अपने घरों की ओर लौट जाते हैं।

मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान के कई हिस्सों में अगले कुछ दिनों तक कड़ाके की सर्दी का दौर जारी रहने की संभावना है।

Must Read: राजस्थान के कई जिलों में बारिश-ओले की चेतावनी जारी, अंधड़ मचाएगा कोहराम, यहां बरसा अमृत

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :