Highlights
इसी तरह कांग्रेस ने मारवाड़ जंक्शन बागी विधायक खुशवीर सिंह, सिरोही में बागी विधायक संयम लोढ़ा को मैदान में उतारा है। देखना है राजनीतिक समीकरण क्या रंग लाते हैं। पूराराम चौधरी का टिकट भीनमाल विधानसभा से फिलहाल अटका हुआ है।
पाली—जालोर और सिरोही बीते दस साल से भाजपा का गढ़ है। बीजेपी ने 11 जगह टिकट दे दिए हैं, तीन जगह बाकी रखे हैं। कांग्रेस जबकि तीन ही टिकट दे सकी है।
सांचौर, सिरोही और मारवाड़ जंक्शन के बाद कांग्रेस की 11 सीटें यहां समीकरणों में उलझी हुई है। प्रदेश में यह चौदह सीटें फिलहाल किस तरह की राजनीतिक माहौल में है। एक विश्लेषण... जोगेश्वर गर्ग को जालोर से टिकट दिया गया है।
आहोर से छगनसिंह राजपुरोहित रिपीट किए गए हैं। बीजेपी ने पिण्डवाड़ा से समाराम गरासिया और रेवदर से जगसीराम कोली को रिपीट किया है। पाली में ज्ञानचंद पारख, बाली में पुष्पेन्द्रसिंह राणावत, सुमेरपुर में जोराराम कुमावत, सोजत में शोभा सोलंकी और जैतारण में अविनाश गहलोत विधानसभा का टिकट लगातार पा चुके हैं।
इसी तरह कांग्रेस ने मारवाड़ जंक्शन बागी विधायक खुशवीर सिंह, सिरोही में बागी विधायक संयम लोढ़ा को मैदान में उतारा है। देखना है राजनीतिक समीकरण क्या रंग लाते हैं। पूराराम चौधरी का टिकट भीनमाल विधानसभा से फिलहाल अटका हुआ है।
चर्चा है कि चौधरी का टिकट काट दिया जाएगा, परन्तु चौधरी निश्चित तौर पर बगावत करेंगे। फिलहाल कांग्रेस से किसका कहां के लिए नाम चल रहा है। यह जानने के लिए देखें वीडियो ...