Highlights
- वसुंधरा सरकार में हुए कथित घोटालों की जाँच के लिए सचिन पायलट के अनशन ने सियासती तापमान बढ़ा कर रख दिया
- एक तरफ पायलट के अनशन से कांग्रेस में खलबली मची है तो दूसरे तरफ अब अशोक गहलोत एक बड़े पलटवार की स्क्रिप्ट लिख रहे है
- कयास लगाए जा रहे है कि आज अशोक गहलोत सचिन पायलट के आरोपों पर पलटवार करते हुए कोई बड़ा जवाब दे
- अशोक गहलोत द्वारा अचानक मंत्रिमंडल की मीटिंग और उसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित करने के फैसले को सचिन पायलट के अनशन से जोड़कर देखा जा रहा है
कल राजस्थान की सियासत मे हर तरफ सचिन पायलट छाए रहे. वसुंधरा सरकार में हुए कथित घोटालों की जाँच के लिए सचिन पायलट के अनशन ने सियासती तापमान बढ़ा कर रख दिया. एक तरफ पायलट के अनशन से कांग्रेस में खलबली मची है तो दूसरे तरफ अब अशोक गहलोत एक बड़े पलटवार की स्क्रिप्ट लिख रहे है.
मंत्रिमंडल की मीटिंग के बाद आज सीएम अशोक गहलोत एक बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित करेंगे ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि आज अशोक गहलोत सचिन पायलट के आरोपों पर पलटवार करते हुए कोई बड़ा जवाब दे.
पायलट के अनशन से जोड़कर देखा जा रहा है गहलोत की केबिनेट मीटिंग को
कल पूरे दिन जयपुर के शहीद समारक पर पूरे दिन सचिन पायलट के अनशन के बाद सीएम अशोक गहलोत द्वारा अचानक मंत्रिमंडल की मीटिंग और उसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित करने के फैसले को सचिन पायलट के अनशन से जोड़कर देखा जा रहा है.
कहा जा रहा है कि सचिन पायलट के आरोपों पर आज गहलोत अपनी चुप्पी तोड़ेंगे और सचिन पायलट पर कोई बड़ा पलटवार करेंगे. गहलोत जब भी पायलट पर बड़ा पलटवार करते है उनका पलटवार मारक होता है.
रंधावा का जयपुर दौरा रद्द
सचिन पायलट के अनशन के बाद राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा आज जयपुर पहुंचकर सचिन पायलट से बात करने वाले थे लेकिन खबर है कि सुखजिंदर सिंह रंधावा ने अपना जयपुर दौरा केंसल कर दिया है. गौरतलब है कि रंधावा ने सचिन पायलट के इस अनशन को पार्टी विरोधी बताया था.
ऐसे में अब इस पूरे मुद्दे पर राजस्थान कांग्रेस प्रभारी क्या स्टेण्ड लेंगे इस पर सभी की नजर तिकी हुई है.
बयानवीरों पर कार्यवाही के संकेत दे चुके है रंधावा
हालही में राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा PCC कार्यालय में एक पत्रकार वार्ता के दौरान कांग्रेस में हो रही लगातार बयानबाजी पर बयानवीरों पर सख्त कार्यवाही के संकेत दे चुके है. हालाँकि इस पूरे मामले में सचिन पायलट ने अपनी बात बहुत सधी हुई जुबान में रखी है
लेकिन पायलट के अनशन को रंधावा पार्टी विरोधी बता चुके है ऐसे में अब इस पूरे मामले पर रंधावा क्या एक्शन लेंगे इस बात पर सबकी नजर तिकी हुई है.