Rajasthan : अंतरराष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर कार्यशाला का आयोजन

अंतरराष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर कार्यशाला का आयोजन
Ad

Highlights

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, राजस्थान सरकार के पूर्व अतिरिक्त शिक्षा सचिव श्याम सुंदर अग्रवाल ने शिक्षा के महत्व और उसकी उपादेयता पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि यूनाइटेड ग्लोबल पीस फाउंडेशन समाज जागरण की दिशा में उत्कृष्ट कार्य कर रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता फाउंडेशन के चेयरमैन मेघराज सिंह रॉयल ने की

अजमेर। अंतरराष्ट्रीय शिक्षा दिवस के अवसर पर शुक्रवार को महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय के स्वराज सभागार में यूनाइटेड ग्लोबल पीस फाउंडेशन द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में शिक्षा के विभिन्न आयामों पर विशेषज्ञों ने अपने विचार प्रस्तुत किए और उपयोगी जानकारी दी।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, राजस्थान सरकार के पूर्व अतिरिक्त शिक्षा सचिव श्याम सुंदर अग्रवाल ने शिक्षा के महत्व और उसकी उपादेयता पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि यूनाइटेड ग्लोबल पीस फाउंडेशन समाज जागरण की दिशा में उत्कृष्ट कार्य कर रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता फाउंडेशन के चेयरमैन मेघराज सिंह रॉयल ने की।

विशेषज्ञों ने साझा किए विचार
कार्यक्रम में जोधपुर के जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ. लोकेश शेखावत ने विश्वविद्यालयों के मौजूदा हालात पर अपनी बात रखते हुए शिक्षकों की भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने राजस्थान की ऐतिहासिक महिलाएं मीरांबाई, पन्नाधाय और हाड़ी रानी का जिक्र करते हुए शिक्षा और इतिहास के समन्वय पर प्रकाश डाला।

रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन, अजमेर के निदेशक डॉ. नगेंद्र सिंह ने नई शिक्षा नीति और उसकी खूबियों पर विस्तृत जानकारी दी। वहीं, दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय के वनस्पति शास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. अरविंद पारीक ने शिक्षा नीति की प्रभावी आवश्यकता पर चर्चा की।

अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नारायणलाल गुप्ता ने फाउंडेशन के कार्यों से प्रेरणा लेने की बात कही। एमएस मेमोरियल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. राजेंद्र शर्मा ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की आवश्यकता पर जोर दिया।

आयोजन की प्रासंगिकता पर चर्चा
फाउंडेशन के निदेशक शक्ति सिंह बांदीकुई ने इस आयोजन की आवश्यकता पर चर्चा करते हुए बताया कि संयुक्त राष्ट्र के उद्देश्यों को पूरा करने और प्रतिभाशाली जरूरतमंदों की मदद के लिए फाउंडेशन सतत कार्यरत है।

कार्यक्रम के प्रधान सलाहकार विक्रांत सिंह तोमर ने अपने प्रेरणादायक भाषण में शिक्षा और व्यक्ति के मानस पर उसके प्रभाव की बात की। फाउंडेशन के निदेशक ब्रिगेडियर जितेंद्र सिंह शेखावत ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट देवेंद्र सिंह शेखावत ने किया।

प्रतिभाओं को दी गई सहायता
इस अवसर पर यूनाइटेड ग्लोबल पीस फाउंडेशन ने कई प्रतिभाओं को अकादमिक, प्रतियोगी परीक्षाओं और खेलों में बेहतर प्रदर्शन के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की। शिक्षार्थियों को ऑडियो-विजुअल डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से उपयोगी जानकारी भी दी गई।

विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति
कार्यक्रम में संत पायलट बाबा, आरटीडीसी के पूर्व चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़, पूर्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह, जयसिंह राठौड़, भगवान सिंह राठौड़, दयाल सिंह कात्यासनी, कर्मचारी नेता रणजीत सिंह राठौड़, प्रोफेसर नीरज पारीक, रोहित नाथावत, मुकेश मेघवाल, जुगलकिशोर नेताजी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

समाज जागरण की दिशा में पहल
कार्यक्रम ने शिक्षा के महत्व और उसकी सामाजिक उपादेयता को रेखांकित करते हुए समाज जागरण की दिशा में फाउंडेशन के प्रयासों को सराहा।

Must Read: भाजपा सांसद ने कहा कि कहा कि वापस आएगी कांग्रेस की सरकार, वीडियो वायरल हुआ तो यूजर्स के आए रोचक कमेंट्स

पढें राज्य खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :