’आदिपुरुष’ विवाद: बढ़ी लेखक मनोज मुंतशिर की मुसीबत, लखनऊ हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस

बढ़ी लेखक मनोज मुंतशिर की मुसीबत, लखनऊ हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस
Writer Manoj Muntashir
Ad

Highlights

आज हुई सुनवाई में अदालत ने फटकार लगाते हुए सेंसर बोर्ड की ओर से पेश अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल से सवाल करते हुए कहा कि आपत्तिजनक दृश्यों, कपड़ों और डायलॉग्स के बारे में क्या किया जा रहा है? 

लखनऊ | विवादों में घिरी फिल्म ’आदिपुरुष’ (Adipurush) को लेकर लेखक मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir)  की मुसीबत बढ़ती नजर आ रही हैं। 

जिसमें कोर्ट ने फिल्म के डायलॉग लेखक मनोज मुंतशिर को पक्षकार बनाने के प्रार्थना पत्र को स्वीकार कर लिया है।

मंगलवार को हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच फिल्म आदिपुरुष को लेकर कोर्ट में दाखिल दो जनहित याचिकाओं पर सुनवाई हुई।

इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ बेंच ने कहा कि आदिपुरुष फिल्म में मां सीता, हनुमान और बाकि पौराणिक पात्रों का चित्रण आपत्तिजनक है। 

इसी वजह से फिल्म निर्माता, संवाद लेखक को नोटिस जारी किया गया है।

इसी के साथ CBFC से यह बताने को कहा गया है कि रिलीज की अनुमति देने से पहले क्या कदम उठाए गए थे?

ऐसे में न्यायमूर्ति राजेश सिंह चौहान की बेंच ने कुलदीप तिवारी व नवीन धवन की याचिकाओं पर मुंतशिर को नोटिस जारी करने का आदेश दिया गया है। 

आज हुई सुनवाई में अदालत ने फटकार लगाते हुए सेंसर बोर्ड की ओर से पेश अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल से सवाल करते हुए कहा कि आपत्तिजनक दृश्यों, कपड़ों और डायलॉग्स के बारे में क्या किया जा रहा है? 

अगर हम लोग इस पर भी आंख बंद कर लें, क्योंकि ये कहा जाता है कि ये धर्म के लोग बड़े ही सहिष्णु हैं तो क्या उसका टेस्ट लिया जाएगा? 

क्या यह सहनशीलता की परीक्षा है? यह कोई प्रोपेगेंडा के तहत की गई याचिका नहीं है।

क्या सेंसर बोर्ड ने अपनी जिम्मेदारी निभाई? ये तो अच्छा है कि ये उस धर्म के बारे में है, जिसे लोगों ने कोई पब्लिक ऑर्डर का प्रॉब्लम क्रिएट नहीं किया। 

न्यायालय ने अब इस मामले को बुधवार को यानि कल सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करने का आदेश दिया है। 

इसी के साथ ही न्यायालय ने केंद्र सरकार व सेंसर बोर्ड से मामले में निर्देश प्राप्त कर, कोर्ट को अवगत कराने का आदेश डिप्टी सॉलिसिटर जनरल एसबी पांडेय को दिया है।

Must Read: गदर 2 में सनी देओल की बहू का किरदार निभाएंगी ये एक्ट्रेस, आखिर कौन हैं सिमरत कौर?

पढें मनोरंजन खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :