हनुमान बेनीवाल ने भाजपा में लगाई सेंध: यूनुस खान के ओएसडी को आरएलपी में शामिल कर उतारा मैदान में

यूनुस खान के ओएसडी को आरएलपी में शामिल कर उतारा मैदान में
Ad

Highlights

बीएल भाटी भाजपा के दिग्गज खेमे में रहे हैं। भाटी पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के करीबी और पूर्व मंत्री यूनुस खान (Yunus Khan) के ओएसडी रहे हैं।इसके अलावा चूरू जिले की सुजानगढ़ सीट से बाबूलाल कुलदीप को पार्टी ने टिकट दिया है। 

जयपुर | राजस्थान में अपने खूंखार तेवरों के लिए विख्यात नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) ने चुनावों से पहले बड़ी बाजी मारते हुए भाजपा के किले में सेंध मार ली है।

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के नेता हनुमान बेनीवाल ने बुधवार देर शाम अपने प्रत्याशियों की एक और लिस्ट जारी की है। 

प्रत्याशियों की इस सूची में महज दो लोगों के ही नाम थे, लेकिन इनमें भी नए नाम बेहद चौंकाने वाला रहा। 

RLP ने नागौर जिले की जायल विधानसभा सीट से बीएल भाटी को अपना प्रत्याशी बनाया है। 

बीएल भाटी भाजपा के दिग्गज खेमे में रहे हैं। भाटी पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के करीबी और पूर्व मंत्री यूनुस खान (Yunus Khan) के ओएसडी रहे हैं। 

इसके अलावा चूरू जिले की सुजानगढ़ सीट से बाबूलाल कुलदीप को पार्टी ने टिकट दिया है। 

अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व इन दोनों सीटों पर अब आरएलपी ने भी मजबूत दावेदारों को उतार दिया है जिससे यहां त्रिकोणीय मुकाबला होने के आसार बन गए हैं। 

आपको बता दें कि बुधवार को ही आरएलपी के नेता और वल्लभनगर से प्रत्याशी रहे उदयलाल डांगी ने पार्टी से बगावत करते हुए भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर हनुमान बेनीवाल को जोरदार झटका देने की कोशिश की थी। 

उदयलाल को आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल का खास करीबी माना जाता रहा है। 

इससे पहले भाटी सुजानगढ़ से भारतीय जनता पार्टी के लिए टिकट की दावेदारी कर रहे थे। 
ऐसे में बेनीवाल ने भी भाजपा से अपना हिसाब बराबर करते हुए यूनुस खान के ओएसडी बीएल भाटी को भाजपा से निकालकर आरएलपी में शामिल कर अपना प्रत्याशी बना लिया। 

अब भाटी नागौर जिले की जायल विधानसभा से कांग्रेस की मंजू मेघवाल और भाजपा की मंजू बाघमार को चुनौती देंगे।

image 2023 11 02T091432.986 | Sach Bedhadak

अब तक 23 प्रत्याशियों को टिकट

बता दें कि आजाद समाज पार्टी से चुनावी गठबंधन के बाद राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने पहली सूची जारी की थी। जिसमें 10 उम्मीदवारों को टिकट दिया। 

इसके बाद बुधवार को ही रालोपा ने अपने 11 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी की थी। इसके बाद अब तीसरी लिस्ट में दो नामों का खुलासा करते हुए पार्टी अब तक कुल 23 प्रत्याशियों को चुनावी रण में उतार चुकी है।

Must Read: पूर्व सीएम वसुंधरा राजे बोलीं- मुझे तो आना ही था, इस समाज की समधन जो हूं... और फिर.....

पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :