Rajasthan : जयपुर में "रास्ता खोलो अभियान" के तहत 15 रास्ते खोले गए

जयपुर में "रास्ता खोलो अभियान" के तहत 15 रास्ते खोले गए
Ad

Highlights

किश्नगढ़-रेनवाल के हरसोली गांव में करीब 50 साल पुराना 500 मीटर लंबा गैर मुमकिन रास्ता समझाइश से खुलवाया गया। वहीं, जयपुर के विजयपुरा में 600 मीटर लंबा रास्ता खुलवाया जिससे 2 हजार 500 से ज्यादा ग्रामीणों को राहत मिलेगी।

जयपुर। गांव और खेतों की ओर जाने वाली राह आसान करने के लिए जिला प्रशासन के रास्ता खोलो अभियान के दूसरे दिन भी जिला प्रशासन ने जिले में बरसों से बंद बंद सिवायचक, कटानी एवं गैर मुमकिन सहित अन्य सभी प्रकार के 15 रास्ते खुलवाए। जिससे 8 हजार से ज्यादा ग्रामीणों को लाभ होगा।

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देश पर राजस्व अधिकारियों ने शनिवार को सहमति एवं समझाइश से रास्ता खोलने की कार्यवाही को अंजाम दिया। अभियान के तहत फुलेरा, रामपुरा-डाबड़ी एवं माधोराजपुरा में 3-3, कालवाड़ एवं बस्सी में 2-2, जयपुर एवं किशनगढ़-रेनवाल तहसील में एक-एक रास्ता खुलवाया गया।

ग्रामीणों ने बताया कि गांव और खेतों की ओर जाने वाली राह आसान करने के लिए जिला प्रशासन के इस अभियान से आमजन को राहत मिलेगी। जिला प्रशासन एवं पुलिस ने सहयोग कर दशकों से बंद सिवायचक, कटानी एवं गैर मुमकिन सहित अन्य सभी प्रकार के रास्तों को खुलवा गया।

किश्नगढ़-रेनवाल के हरसोली गांव में करीब 50 साल पुराना 500 मीटर लंबा गैर मुमकिन रास्ता समझाइश से खुलवाया गया। वहीं, जयपुर के विजयपुरा में 600 मीटर लंबा रास्ता खुलवाया जिससे 2 हजार 500 से ज्यादा ग्रामीणों को राहत मिलेगी। रामपुरा डाबड़ी के जयरामपुरा गांव में करीब 3 किलोमीटर तो वहीं, मोहनबाड़ी गांव में करीब 2 किलोमीटर लंबा रास्ता खुलवा कर ग्रामीणों की राह आसान की गई। सालों से बंद रास्ते खुलने पर ग्रामीणों ने खुशी का इजहार किया साथ ही, जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों का आभार जताया।

गौरतलब है कि जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देश पर शुक्रवार को जिले में रास्ता खोलो अभियान का आगाज हुआ। ग्रामीण क्षेत्रों में रास्तों की भूमि पर अतिक्रमण को लेकर जनसुनवाई के दौरान बड़ी संख्या में परिवाद प्राप्त होते हैं। रास्तों को लेकर न्यायालय में भी वाद दायर किए जाते रहते हैं।

ऐसे प्रकरणों में निरन्तर बढ़ोतरी होने से आमजन को न्यायालय के चक्कर लगाने एवं जन-धन की हानि होने के साथ-साथ क्षेत्र की कानून व्यवस्था भी प्रभावित होती है। इसलिए प्रशासन ने रास्ते सम्बन्धी समस्याओं के निराकरण के लिए ‘रास्ता खोलो अभियान’ चलाने का निर्णय लिया गया।

 अभियान के तहत सभी खंड विकास अधिकारी अपने क्षेत्रों में आवश्यक संसाधन उपलब्ध करवाने में सहयोग करेंगे, उपखण्ड अधिकारी सप्ताह में एक बार तहसीलदार, थानाधिकारी, विकास अधिकारी के साथ रास्तों से सम्बन्धित प्रकरणों की समीक्षा कर रहे हैं तथा खोले जाने वाले रास्तों का चिन्हीकरण कर सप्ताह में कम से कम तीन रास्तों की समस्या का समाधान करेंगे।

बंद रास्ते खुलवाए जाने के पश्चात खंड विकास अधिकारी संबन्धित खोले गए रास्तों पर ग्रेवेल/सी.सी. रोड़ बनवाया जाना सुनिश्चित करेंगें ताकि फिर से कोई रास्ते पर अतिक्रमण नहीं कर पाए। जिन स्थानों पर किन्हीं कारणों से शुक्रवार को कार्यवाही संभव नहीं हो पाई उन स्थानों पर शनिवार को अनिवार्य रूप से रास्ता खोलो अभियान के तहत कार्यवाही की जाएगी।

Must Read: सचिन पायलट और सारा पायलट हुए अलग, चुनावी एफिडेविट से हुआ बड़ा खुलासा

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :