ओवर स्पीड बनी काल: खाटूश्यामजी के दर्शन करने जा रहे लोगों की कार पलटी, 2 की मौत, कई गंभीर

खाटूश्यामजी के दर्शन करने जा रहे लोगों की कार पलटी, 2 की मौत, कई गंभीर
Ad

Highlights

जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे-21 पर दौसा के कालखो गांव के पास एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई और 4 लोग घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। 

दौसा | Dausa Road Accident: राजस्थान के दौसा में भीषण सड़क हादसे के समाचार सामने आए है।
 
यहां भीषण कार हादसा हो गया जिसमें 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और 4 लोग गंभीर घायल हो गए हैं। 

घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है। ये सभी सीकर जिले में स्थित बाबा श्याम के दर्शन करने जा रहे थे। सभी लोग आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। 

पुलिस के अनुसार, बीती रात जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे-21 पर दौसा के कालखो गांव के पास एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई और 4 लोग घायल हो गए।

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। 

जहां से दो गंभीर घायलों को जयपुर रेफर कर दिया गया। 

यूपी से आ रहे थे कार सवार

जानकारी के अनुसार, हादसे का शिकार हुए कार सवार लोग यूपी के इटावा जिले से रवाना हुआ थे। 

ये सभी लोग खाटूश्यामजी मंदिर में दर्शन करने के लिए आ रहे थे। इसी दौरान शनिवार रात करीब 3 बजे कालाखोह गांव के पास कार अनियंत्रित हो गई और पलट गई।

कार हादसे में राधा (18) और भगवती (60) की मौत हो गई। 

इसके अलावा 5 साल के बच्चे यश समेत 4 लोग घायल हो गए। जिनमें भी बच्चे और एक अन्य की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जयपुर रेफर किया गया है।

मामले की जांच में जुटी सदर थाना पुलिस के अनुसार, कार ड्राइवर को झपकी आने के कारण कार बेकाबू होकर पलट गई। हालांकि पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी हुई है।
गौरतलब है कि राजस्थान में सड़क हादसों में लगातार इजाफा हो रहा है। जिनमें अक्सर तेज रफ्तार हादसे का कारण बनता दिख रहा है। ओवर स्पीड के चलते वाहन बेकाबू हो रहे है और लोग हादसे का शिकार।

Must Read: भात की रस्म में मामा ने भांजी के लिए लुटा दिया धन, 81 लाख कैश, 16 बीघा जमीन के अलावा....

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :