धुंआ ने ली जान: मच्छर भगाने के लिए जलाई थी अगरबत्ती, सुबह मृत पाए गए परिवार के 6 लोग

मच्छर भगाने के लिए जलाई थी अगरबत्ती, सुबह मृत पाए गए परिवार के 6 लोग
Ad

Highlights

ये लोग बीती रात को कमरे में मच्छर भगाने वाली अगरबत्ती जलाकर सोए थे। कमरा बंद होने और धुंआ निकलने की व्यवस्था नहीं होने के कारण इससे उत्पन्न कार्बन मोनोऑक्साइड इनकी सांस के साथ अंदर जाता रहा और सभी की मौत हो गई।

नई दिल्ली | अक्सर आपने सुना होगा या पढ़ा होगा कि सर्दियों के दिनों में रात को कमरे में सिगड़ी जलाकर सोए परिवार की दम घुटने से मौत हो गई। लेकिन अब तो इससे भी ज्यादा चौंकाने वाली खबर सामने आई है। इस खबर से लोगों में डर फैल गया है।

दरअसल, राजधानी दिल्ली में मच्छर भगाने वाली अगरबत्ती जलाकर सोने से एक परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई। जैसे ही ये खबर लोगों तक पहुंची तो सभी हैरान रह गए। 

ये दर्दनाक और चौंकाने वाली घटना दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके की बताई जा रही है। यहां रहने वाले एक परिवार के 6 लोग शुक्रवार सुबह यानि आज मृत अवस्था में पाए गए हैं।

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, ये लोग बीती रात को कमरे में मच्छर भगाने वाली अगरबत्ती जलाकर सोए थे। कमरा बंद होने और धुंआ निकलने की व्यवस्था नहीं होने के कारण इससे उत्पन्न कार्बन मोनोऑक्साइड इनकी सांस के साथ अंदर जाता रहा और सभी की मौत हो गई।

इसके अलावा इस घटना में 3 और लोग शामिल हैं जिनका ईलाज अभी अस्पताल में चल रहा है। इनमें एक 15 साल की लड़की और एक 45 साल का व्यक्ति है।

इसके अलावा अस्पताल लाए गए एक 22 साल के युवक को उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है।

आज सुबह हुई तो मच गया कोहराम

बीती रात को परिवार के सभी सदस्य आराम से सोए थे, लेकिन जैसे ही आज सुबह हुई तो कोहराम मच गया।

पुलिस को घटना की जानकारी मिलते हुई पुलिस मौके पर पहुंची और सभी लोगों को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने 6 लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। 

अभी तक लोगों ने सिगड़ी में डाले जाने वाले कोयले से निकलने वाली कार्बन मोनोऑक्साइड के बारे में ही सुना था, लेकिन जब इस घटना का पता चला तो सभी के होश उड़ गए।

ऐसे में रात को सोते समय मच्छरों से बचाव तो करें लेकिन ऐसा बचाव नहीं की जिंदगी का ही दांव लग जाए।

Must Read: कर्नाटक की राजनीति में लिंगायत समाज का है दबदबा, जानें कौन हैं लिंगायत धर्म के प्रणेता ’बासवन्ना’ ? 

पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :