ओमिक्रॉन के सब वेरिएंट की दहशत: आज सामने आए 6,155 नए मामले, 14 लोगों की मौत

आज सामने आए 6,155 नए मामले, 14 लोगों की मौत
Covid 19
Ad

Highlights

राजस्थान में भी कोरोना के नए मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान राजस्थान में 122 नए कोरोना मरीज दर्ज किए गए हैं।

जयपुर |  देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के नए मामलों के बीच कोरोना के नए वेरिएंट्स ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है।
शनिवार को भी देश में कोरोना के 6 हजार से अधिक मामले सामने आए।

देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 6,155 नए मामले रिकॉर्ड किए गए हैं और 14 लोगों की मौत हो गई है। बता दें कि बीते दिन भी देश में कोरोना के 6,050 केस सामने आए थे। 

शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार अब देश में कोविड के एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 31 हजार 194 हो गई है।

इसके साथ कोरोना की डेली पॉजिटिविटी रेट 5.63 फीसदी और वीकली पॉजिटिविटी रिपोर्ट 3.47 फीसदी पहुंच गई है। 

देशभर में लगातार बढ़ रहे कोविड़ के मामलों ने एक बार फिर सरकार और लोगों की चिंता बढ़ा दी है। 

राजस्थान में भी कोरोना के नए मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान राजस्थान में 122 नए कोरोना मरीज दर्ज किए गए हैं।

गौरतलब है कि कोविड के बढ़ते मामलों के चलते बीते दिन ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक की है।

इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने सभी राज्यों के मंत्रियों को 10 और 11 अप्रैल को मॉक ड्रिल और अस्पतालों का दौरा करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

तेजी से फैल रहा कोरोना का नया सब वेरिएंट

देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ने के पीछे सबसे बड़ा कारण कोरोना के नए सब वेरिएंट को माना जा रहा है। ग्ठठ ओमिक्रॉन का ही सब वेरिएंट हैं। 

देश में कोरोना के वेरिएंट एक्सबीबी.1.16  के सब वेरिएंट एक्सबीबी.1.16.1 के अब तक 113 मामले दर्ज किए जा चुके हैं।

ये सब वेरिएंट महाराष्ट्र और गुजरात में बड़ी तेजी से फैल रहा है। 

Must Read: मणिपुर में दो महिलाओं से हैवानियत करने वाले आरोपी का घर आग के हवाले

पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :