राजधानी जयपुर: कंप्यूटर फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का सामान जलकर नष्ट

कंप्यूटर फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का सामान जलकर  नष्ट
जयपुर कंप्यूटर फैक्ट्री में लगी भीषण आग
Ad

Highlights

राजस्थान की राजधानी जयपुर के विश्वकर्मा इलाके में मंगलवार रात को एक कंप्यूटर फैक्ट्री में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। आग लगनेकी सूचना पर विश्वकर्मा थाना पुलिस व दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची।

राजस्थान |  जयपुर के विश्वकर्मा इलाके में मंगलवार रात को एक कंप्यूटर फैक्ट्री ( computer factory )में भीषण आग लगने से हड़कंप मच
गया। आग लगने की सूचना पर विश्वकर्मा थाना पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। देखते ही देखते आग ज्यादा
विकराल हो गई फैक्ट्री कर्मचारियों ने बाहर निकल कर अपनी जान बचाई। करीब दो दर्जन दमकल की गाड़ियों ने 8 घंटे की कड़ी
मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

आग की घटना से लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया।एएफओ भंवर हाडा के मुताबिक मंगलवार रात को रोड नंबर 12 विश्वकर्मा इलाके  में कंप्यूटर फैक्ट्री मेंआग लग गई। आग लगनेकी सूचना पर तुरंत दमकल की गाड़ियां और पुलिस मौके पर पहुंची। फैक्ट्री के कर्मचारियों को बाहर निकाला गया।करीब 24 सेअधिक दमकल की गाड़ियों नेआग बुझाने का कार्य किया। 

चारो तरफ धुंआ ही धुंआ हो गया था। आग की लपटे ऊंची-ऊंची दिखाई दे रही थी। वहीं स्थानीय लोगों की भीड़ भी मौके पर जमा हो गई थी।

पुलिस ने लोगों को दूर हटाया, ताकि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हो सके। वहीं पावर सप्लाई को भी बंद किया
गया। आग लगनेका कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग सेलाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया. गनीमत रही की
आग से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।

आग इतनी भयानक थी कि फैक्ट्री के अंदर जाना एक बड़ी चुनौती थी। दमकल कर्मियों की ओर सेअथक प्रयास करते हुए फैक्ट्री
के अंदर तक आग को बुझाने का प्रयास किया गया।  हालांकि लाखों का सामान जलकर राख हो गया

Must Read: अगर लेना चाहते हैं 500 रुपये में गैस सिलेंडर तो जरूर करवा लें ये काम

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :