सौ दिवसीय कार्य योजना की समीक्षा : महिला दिवस पर 9 मार्च को आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम की तैयारी के लिए बैठक हुई आयोजित

महिला दिवस पर 9 मार्च को आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम की तैयारी के लिए बैठक हुई आयोजित
सौ दिवसीय कार्य योजना की समीक्षा
Ad

Highlights

 कुणाल ने अधिकारियों को फील्ड में जाकर काम करने के निर्देश दिए, लोगों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करें। उन्होंने निर्देश दिए कि अधिकारी, कर्मचारी कार्यालय में समय पर आए। लेट लतीफी करने वालों तथा बिना सूचना के अनुपस्थित रहने वालों के खिलाफ अनुशासनात्मक कर्रवाई की जाएगी।

जयपुर । महिला एवं बाल विकास विभाग के शासन सचिव  कृष्ण कुणाल की अध्यक्षता में निदेशक समेकित बाल विकास सेवाएं  ओपी बुनकर तथा महिला अधिकारिता की अतिरिक्त निदेशक श्रीमती बिंदु करुणाकर की उपस्थिति में महिला दिवस के अवसर पर 9 मार्च को आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह हेतु गुरुवार को निदेशालय महिला अधिकारता में बैठक आयोजित कर दिशा निर्देश दिए गए।


शासन सचिव  कुणाल ने बताया कि जयपुर स्थित राज्य क़ृषि अनुसन्धान केंद्र, दुर्गापुरा में 9 मार्च को राज्य स्तरीय समारोह आयोजित किया जाएगा।

सौ दिवसीय कार्य योजना की समीक्षा

 कुणाल ने सौ दिवसीय कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए कहा कि कार्यों को और अधिक गति से सम्पादित कर बेहतर परिणाम के लिए काम करें।

फील्ड में जाकर, काम कर लोगों को राहत प्रदान करें

 कुणाल ने अधिकारियों को फील्ड में जाकर काम करने के निर्देश दिए, लोगों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करें। उन्होंने निर्देश दिए कि अधिकारी, कर्मचारी कार्यालय में समय पर आए। लेट लतीफी करने वालों तथा बिना सूचना के अनुपस्थित रहने वालों के खिलाफ अनुशासनात्मक कर्रवाई की जाएगी।

महिलाओं को आसानी से मिले ऋण

शासन सचिव ने उद्यम प्रोत्साहन योजना के तहत अधिकारियों को महिला आवेदन कर्ताओं को ऋण दिलवाने में पूर्ण गंभीरता से काम करने के निर्देश दिए।

Must Read: सचिन पायलट के करीबी विधायक वेदप्रकाश सोलंकी को एक साल की सजा

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :