Highlights
1. सांचौर NH-68 पर दर्दनाक हादसा: बस ने बाइक को मारी टक्कर, दो की मौत
2. टक्कर के बाद बस में लगी भीषण आग, 50 यात्री सुरक्षित निकाले गए
3. दमकल की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
4. हादसे का कारण अज्ञात, पुलिस जांच में जुटी
5. बस बाड़मेर से पालनपुर जा रही थी, सरहद रणोदर के पास हुआ हादसा
जालौर । जिले के सांचौर नेशनल हाईवे-68 पर दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया जिसमें निजी ट्रेवल्स की बस में अज्ञात कारणो भीषण आग लग गई आग लगने से पहले बस ने सड़क पर चल रहे बाइक सवार दो लोगों को चपेट में ले लिया। आग लगने से पहले बस की टक्कर से बाइक पर सवार दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
इसके बाद बस भयंकर आग लग गई और बस डिवाइडर से जा टकराई आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते निजी बस पूरी तरह जलकर राख हो गई। गनीमत रही बस में आग लगती देख सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया जानकारी के अनुसार बस में करीब 50 सवारिया थी जिन्हें मौजूद लोगों ने बस से सुरक्षित बाहर निकाल लिया, इधर बस में भीषण आग लगने की सूचना दमकल को दी गई। सूचना मिलते ही चितलवाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किया सूचना के बाद एंबुलेंस भी मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंची दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया, गनी मत रही बस में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं कोई हताहत नहीं हुई।
बताया जा रहा है कि निजी ट्रेवल्स की बस बाड़मेर से पालनपुर की ओर जा रही थी जिसमें करीब 50 यात्री सवार थे नेशनल हाईवे 68 सरहद रणोदर में अचानक अज्ञात कारणों की वजह से बस में आग फैल गई। इससे पहले अनियंत्रित बस ने सड़क पर चल रहे बाइक को टक्कर मार दी जिसमें बाइक सवार दो लोगों चपेट में ले लिया जिससे बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू की, इधर घटना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की सहायता से कड़ी मशक्कत के बाद बस में लगी आग पर काबू पाया। फिलहाल बस में आग लगने के वजह का खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।