आबूरोड में हरियाणा के सीएम खट्टर: खेल मंत्री संदीप सिंह के मामले में बोले आरोप लगाने से कोई दोषी नहीं हो जाता, नोटबंदी जरूरी थी यह तो सुप्रीम कोर्ट ने भी कह दिया

खेल मंत्री संदीप सिंह के मामले में बोले आरोप लगाने से कोई दोषी नहीं हो जाता, नोटबंदी जरूरी थी यह तो सुप्रीम कोर्ट ने भी कह दिया
आबूरोड में हरियाणा के सीएम खट्टर खेल मंत्री संदीप सिंह के मामले में बोले आरोप लगाने से कोई दोषी नहीं हो जाता
Ad

Highlights

ब्रह्माकुमारी संस्थान का जो मिशन है उसके आगे मैं नतमस्तक होता हू

खेल मंत्री संदीप सिंह पर लगाए गए आरोपों पर भी मीडिया से बात करते हुए जवाब दिया और कहा कि जांच में सब सामने आ जाएगा

जिससे सुख की कल्पना होगी और भविष्य में सार्थक होगा। बहुत महापुरुषों ने और संगठन ने उसको आगे बढ़ाया है और बढ़ा रहे है

ब्रह्माकुमारीज संस्थान 1937 में शुरू हुआ और आरएसएस 1925 में शुरू हुआ। दोनों आसपास शुरू हुए। दोनों का हित था मनुष्य का निर्माण कैसे हो

सिरोही | हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खटटर  सोमवार को आबूरोड के ब्रह्माकुमारी संस्थान के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने संस्थान में आयोजित आध्यात्मिकता से सामाजिक परिवर्तन विषय  कार्यक्रम में भाग लिया।

उन्होंने अपने खेल मंत्री संदीप सिंह पर लगाए गए आरोपों पर भी मीडिया से बात करते हुए जवाब दिया और कहा कि जांच में सब सामने आ जाएगा। इस दौरान खट्टर ने नोटबंदी पर भी अपनी बात कही। 

CM खट्टर ने संदीप सिंह के विवाद पर कहा कि आरोप लगने से कोई दोषी नहीं हो जाता। पुलिस मामले की जाँच कर रही है जाँच में सब साबित हो जाएगा। नोटबंदी मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर कहा कि विपक्ष हमेशा हमारे अच्छे काम पर बौखलाया रहता है।

खट्टर ने सम्बोधित करते हुए कहा कि ब्रह्माकुमारी संस्थान का जो मिशन है उसके आगे मैं नतमस्तक होता हू। जबसे मनुष्य ने होश संभाला होगा। अच्छाई और बुराई साथ रहेगी और आगे भी चलेगी लेकिन जो प्रबुद्धजन होते हैं।

जिन्होंने समाज में अपनी भूमिका निभाई है वो कैसे श्रेष्ठ हो इसको लेकर सोचा है और सुख का अनुभव करने लगे। उसको स्वर्ग कहते हैं और आसुरी शक्ति होती है वह को नर्क भोगती है।

मुझे संतोष है संस्थान आध्यात्मिकता के माध्यम से सुख के अनुभव की रेखा को लम्बा कर रहे हैं और उसका प्रभाव हो रहा है। जिससे सुख की कल्पना होगी और भविष्य में सार्थक होगा। बहुत महापुरुषों ने और संगठन ने उसको आगे बढ़ाया है और बढ़ा रहे है।

खट्टर ने कहा कि ब्रह्माकुमारीज संस्थान 1937 में शुरू हुआ और आरएसएस 1925 में शुरू हुआ। दोनों आसपास शुरू हुए। दोनों का हित था मनुष्य का निर्माण कैसे हो, भौतिक निर्माण तो सरकार और सब करते है लेकिन उसको मात्र विकास नहीं कहते।

भौतिक के साथ साथ आध्यात्मिकता  विकास कैसे हो मनुष्य निर्माण, संस्कार निर्माण कैसे हो बौद्धिक और मानसिक विकास, नशाखोरी को दूर कैसे किया जाए तनाव को कैसे कम करें। इसको लेकर  आध्यात्मिक ज्ञान जरूरी है।

गीता के प्रसार के लिए संस्थान अच्छा कार्य कर रही है। गीता में कहा है कर्म करते रहो फल की इच्छा मत करो।

इसीलिए जीवन को राष्ट्र को समर्पित कर दिया पूरा हरियाणा मेरा परिवार है। पूरा विश्व एक परिवार है। अच्छा काम करते समय कई विघटन आते हैं पर संकल्प कर साथ आगे बढ़ना है।

व्यक्ति आनंद के लिए जीता है और व्यक्ति बुरा काम करता है पर उसे बचाना है और समझाना है कि यह बुरा है। कई सालों से सोच रहा था संस्थान के माउंट आबू हैडक्वार्टर पर जाऊँगा।

तन से आज आया पर मन से हमेशा आता था। एक—एक दीप जलाकर हमें आगे बढ़ना है। खट्टर ने दादी प्रकाशमणि पार्क के लिए 21 लाख रूपये की घोषणा की। वही मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा की हरियाणा सरकार द्वारा आध्यात्मिकता को बढ़ावा देने के लिए कई कार्य हो रहे है।

वहीं हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह के विवाद पर कहा कि आरोप लगने से कोई दोषी नहीं हो जाता। पुलिस मामले की जाँच कर रही है जाँच में सब साबित हो जाएगा। नोटबंदी मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर कहा कि विपक्ष हमेशा हमारे अच्छे काम पर बौखलाया रहता है।

नोटबंदी पर भी बहुत चिल्लाए। जबकि एक पेलेरर करेंसी चल रही थी। उसको बन्द करने के मोदीजी ने अच्छा कदम उठाया। इसके चलते टैक्स भी बढ़ा, जीएसटी भी बढ़ी। बहुत लोग नोटबंदी को लेकर सुप्रीम कोर्ट गए थे। सुप्रीम कोर्ट ने आज निर्णय दिया है नरेंद्र मोदी सरकार के फैसले को सही मानते हुए उस पर मोहर लगाई।

Must Read: पक्षियों के लिए बांधे परिंडे , पानी भरने का लिया संकल्प

पढें जालोर खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :