Highlights
प्याज ने तो सरकार तक गिरा दी थी जनाब... अब लाल-लाल दिखने वाला टमाटर भी सूर्ख लाल हो चला है। देश में इसका भाव 100 रुपए प्रति किलो को भी कर गया है।
नई दिल्ली | कभी प्याज, कभी आलू और अब टमाटर... ये सब्जियां भी बड़ी कमाल की चीज हैं, जो राजनीति तक को हिला डालती हैं।
प्याज ने तो सरकार तक गिरा दी थी जनाब... अब लाल-लाल दिखने वाला टमाटर भी सूर्ख लाल हो चला है।
देश में इसका भाव 100 रुपए प्रति किलो को भी कर गया है।
ऐसे में महंगाई को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने भाजपा पर हमला बोला है और वित्त मंत्री को निशाने पर लिया है।
उन्होंने कहा कि, टमाटर 100 प्रति किलो पार कर चुका है। आशा करता हूँ निर्मला जी इस बार ये नहीं बोलेंगी कि - “मैं टमाटर नहीं खाती जी”।
उन्होंने इसका वीडियो भी अपने सोशल अकाउंट पर शेयर किया है।