हैवान बन गया था युवक: महिला को नोंच-नोंचकर खाने वाले आरोपी की भी मौत, डॉक्टर हैरान

महिला को नोंच-नोंचकर खाने वाले आरोपी की भी मौत, डॉक्टर हैरान
Ad

Highlights

डॉक्टरों का कहना है कि मृतक युवक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही उसकी बीमारी को लेकर कुछ कहा जा सकता है। जोधपुर एमजीएच अस्पताल के डॉक्टर प्रभात कंवरिया का कहना है कि मृतक युवक के लीवर और किडनी दोनों ही डैमेज थे। 

जोधपुर |  राजस्थान में महिला की हत्या कर उसके शव को नोंच-नोंचकर खाने वाले आदमखोर आरोपी की भी मौत हो गई है।  

युवक की मौत होने के पीछे रेबीज होने की संभावना जताई जा रही है। 

आरोपी को जोधपुर के महात्मा गांधी हॉस्पिटल में भर्ती कराया था जहां उसका इलाज चल रहा था। 

युवक ने मंगलवार सुबह दम तोड़ दिया।

बता दें कि, राजस्थान के पाली के सेंदड़ा थाना क्षेत्र के सराधना गांव में 26 मई के दिन जंगल में बकरियां चराने गई एक 60 साल की महिला की हत्या के बाद उसके शव को नोंच-नोंचकर खाने का दिल दहलाने वाला मामले ने लोगों के होश उड़ा दिए थे।

इस हत्या को अंजाम देने वाले युवक सुरेंद्र को वहां मौजूद अन्य युवकों ने पकड़ लिया था और पुलिस के हवाले कर दिया था।

पुलिस के अनुसार, युवक सुरेंद्र की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और उसने पुलिस पर भी हमला कर दिया था।

मेडिकल जांच में युवक के हाइड्रोफोबिया से ग्रसित होने की बात सामने आई थी, हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।

बीमारी को लेकर बना हुआ सस्पेंस

हालांकि अभी आरोपी की मौत होने को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। 

डॉक्टरों का कहना है कि मृतक युवक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही उसकी बीमारी को लेकर कुछ कहा जा सकता है।

जोधपुर एमजीएच अस्पताल के डॉक्टर प्रभात कंवरिया का कहना है कि मृतक युवक के लीवर और किडनी दोनों ही डैमेज थे। 

मृतक के सैंपल नेशनल लेब्रोट्री में भेजे जाएंगे जहां उसकी बीमारी के बारे में खुलासा हो सकेगा।

परिजनों को तलाश रही पुलिस

आरोपी युवक महाराष्ट्र का रहने वाला बताया गया है। पुलिस की एक टीम मुंबई में उसके परिजनों की तलाश करने में जुटी हुई है। पुलिस युवक के पास मिले डॉक्यूमेंट्स के आधार पर उसके परिजनों की तलाश कर रही है।

Must Read: BSP ने जारी की Rajasthan Assembly Election 2023 उम्मीदवारों की पहली सूची

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :