औंधे मुँह गिरी सेल्फी : अब हालत ये हो गई है कि लोग फिल्म नहीं अक्षय कुमार के फ़िल्मी भविष्य पर बात कर रहे हैं

अब हालत ये हो गई है कि लोग फिल्म नहीं अक्षय कुमार के फ़िल्मी भविष्य पर बात कर रहे हैं
akshay kumar
Ad

Highlights

  • "सेल्फी" की बहुत बुरी शुरुआत ने अक्षय कुमार के फ़िल्मी भविष्य पर सवाल खड़े कर दिए हैं
  • यह फिल्म अक्षय के लिए डिजास्टर साबित हो सकती है

फिल्म "सेल्फी" की बहुत बुरी शुरुआत ने अक्षय कुमार के फ़िल्मी भविष्य पर सवाल खड़े कर दिए हैं। "बायकॉट" जैसे आह्वानों के बीच शाहरुख़ खान की फिल्म "पठान" को मिली अप्रत्याशित सफलता से उत्साहित फिल्म उद्योग को अक्षय कुमार की इस फिल्म से बड़ी उम्मीद थी। लेकिन पहले ही दिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम से गिर गयी है। 

ओपनिंग डे पर ही सुबह और दोपहर को इस फिल्म के शोज में दर्शक इस तरह नदारद दिखे हैं कि अक्षय कुमार को लेकर फिल्म बनाने वालों की पेशानी पर पसीना छलकने लगा है। 

अक्षय के करियर पर खतरा 

माना जा रहा है कि सेल्फी को बॉक्स ऑफिस पर अटेंशन  नहीं मिला तो यह फिल्म अक्षय के लिए डिजास्टर साबित हो सकती है। 
इमरान हाश्मी के साथ अक्षय कुमार की इस फिल्म को बहुत ही धूम धड़ाके के साथ रिलीज किया गया है ,लेकिन सिनेमाघरों में दर्शकों की संख्या दस फ़ीसदी का आंकड़ा भी पार नहीं कर पायी। 

मलयालम फिल्म -"ड्राइविंग लाइसेंस" की रीमेक "सेल्फी"अक्षय के लिए ऐसी चेतावनी है ,जिसे सुनकर अक्षय नहीं संभल पाए तो करियर संभालना मुश्किल होगा। 

इससे पहले अक्षय की चार फ़िल्में -बच्चन पांडे ,सम्राट पृथ्वीराज ,रक्षा बंधन और रामसेतु भी बॉक्स ऑफिस पर पानी नहीं मांग पायी थी। अब पांचवीं फिल्म ने भी वही रास्ता अख्तियार कर अक्षय के सामने संकट खड़ा कर दिया है। 

आशा निराशा में बदल गई 

उल्लेखनीय है कि सूर्यवंशी (2021 ) की रिलीज के बाद से अक्षय बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी के लिए मन्नतें मांग रहे हैं। राज मेहता निर्देशित 'Selfiee'  150 करोड़ रुपये के बजट में बनी है ,जिसे  देश भर में 2000 स्‍क्रीन्‍स पर रिलीज किया गया  है। सेल्फी के पहले दिन का कलेक्शन निराशाजनक बताया जा रहा है।

रिपोर्ट से लगता है कि ओपनिंग डे पर यह फिल्म पांच करोड़ से नीचे की कमाई पर भी सिमट जाए तो ज्यादा आश्चर्य नहीं। फ्लॉप फिल्मों में शामिल अक्षय  कुमार की  'राम सेतु' ने ओपनिंग डे पर 14.81 करोड़ रुपये  और  'रक्षा बंधन' ने 8.02 करोड़ रुपये की कमाई की थी।  1994 में स्‍टार बनने के बाद से अब तक अक्षय की किसी भी फिल्‍म की ओपनिंग डे पर थ‍िएटर में ऐसी हालत नहीं रही है। 

"सेल्फी" की बहुत बुरी शुरुआत ने अक्षय कुमार के फ़िल्मी भविष्य पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Must Read: कौन हैं सान्वी मालू, पहले विकास मालू पर रेप का आरोप, अब सतीश कौशिक की हत्या का आरोप

पढें मनोरंजन खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :