राजस्थान में केजरीवाल का तूफान: कहा- पायलट आरोप लगा लगाकर मर गया, गहलोत कहते हैं राजे के खिलाफ कार्रवाई नहीं करूंगा, मेरी बहन हैं...

कहा- पायलट आरोप लगा लगाकर मर गया, गहलोत कहते हैं राजे के खिलाफ कार्रवाई नहीं करूंगा, मेरी बहन हैं...
Ad

Highlights

केजरीवाल ने कहा कि पेपर लीक मामले में दोनों पार्टियां मिली हुई हैं।  दोनों पार्टियां राजस्थान में भ्रष्टाचार करती है। बेचारा सचिन पायलट आरोप लगा लगाकर मर गया, लेकिन गहलोत कहते हैं कि मैं वसुंधरा राजे के खिलाफ कार्रवाई नहीं करूंगा, वो मेरी बहन लगती हैं।

श्रीगंगानगर । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रविवार को चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के बीच राजस्थान में कांग्रेस और भाजपा पर जमकर बरसे। 

राज्य के श्रीगंगानगर जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि पेपर लीक मामले में दोनों पार्टियां मिली हुई हैं। 

दोनों पार्टियां राजस्थान में भ्रष्टाचार करती है। बेचारा सचिन पायलट आरोप लगा लगाकर मर गया, लेकिन गहलोत कहते हैं कि मैं वसुंधरा राजे के खिलाफ कार्रवाई नहीं करूंगा, वो मेरी बहन लगती हैं।

केजरीवाल ने कहा कि आपको बहन-भाई के रिश्ते की राजनीति करनी है तो इनको वोट दे देना और आपको देशभक्ति की राजनीति करनी है तो आम आदमी पार्टी को वोट दे देना।

उन्होंने आगे कहा कि, दिल्ली में 8 साल और पंजाब में डेढ़ साल हो गया, लेकिन एक भी पेपर लीक नहीं हुआ। यहां पेपर लीक नहीं होते, बल्कि पेपर बेचे जाते हैं।

राजस्थान में गहलोत साब के समय 14 पेपर लीक हो चुके हैं और 10 साल में 26 पेपर लीक हो चुके हैं।

ये पेपर लीक नहीं होते बेचे जाते है। यहां पेपर नहीं बिकता, आपके बच्चों का भविष्य बिकता है। 

यहां पेपर लीक इसलिए होते हैं पैसा ऊपर तक जाता है। 

मैंने सुना है कि गहलोत साब ने इंशोरेंस चालू किया है।  लेकिन बीमा किस काम का है? छोटी-छोटी बीमारियों के लिए भी अस्पताल में एडमिट होना जरूरी है। 

दिल्ली में हमने इंश्योरेंस का झुनझुना नहीं दिया। पूरे दिल्ली में इलाज मुफ्त है। पूरे दिल्ली में मौहल्ला क्लिनिक खोल दिए। 

मैं झूठा वादा नहीं करता, मैं दिल्ली में करके आया हूूं। पंजाब में करने जा रहे हैं। 

अब राजस्थान का नंबर है। मुझे वोट दो, गांव-गांव में मोहल्ला क्लिनिक खुलवा दूंगा। 

राजस्थान में तो सरकार भी नहीं बनी, हमने तो काम भी शुरू कर दिया। भगवंत मान ऐलान करके गए है कि 600 करोड़ रुपए मंजूर कर दिए हैं, अब श्रीगंगानगर में साफ पानी आना शुरू हो जाएगा। 

Must Read: मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना संबंधी प्रशिक्षण का किया औचक निरीक्षण

पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :