रामलीला मैदान में ओवैसी: आज जयपुर में रैली करेंगे असदुद्दीन ओवैसी, चलेंगे चुनावी समीकरण बिगाड़ने की चाल

आज जयपुर में रैली करेंगे असदुद्दीन ओवैसी, चलेंगे चुनावी समीकरण बिगाड़ने की चाल
Asaduddin Owaisi
Ad

Highlights

जहां कोटा में रविवार को पूर्व सीएम वसुंधरा राजे महारैली कर रही हैं वहीं राजस्थान में एआईएमआईएम संयोजक असदुद्दीन ओवैसी  (Asaduddin Owaisi) भी अपनी पार्टी की ताकत बढ़ाने की कोशिश में लगे हुए हैं। 

जयपुर | Asaduddin Owaisi Jaipur Rally : राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 ( Rajasthan Assembly Election 2023) से पहले सभी पार्टियां लोगों से समर्थन जुटाने की मशक्कत में लगी हुई हैं। 

जहां कोटा में रविवार को पूर्व सीएम वसुंधरा राजे महारैली कर रही हैं वहीं राजस्थान में AIMIM संयोजक असदुद्दीन ओवैसी  (Asaduddin Owaisi) भी अपनी पार्टी की ताकत बढ़ाने की कोशिश में लगे हुए हैं। 

ऐसे में असदुद्दीन ओवैसी रविवार से दो दिन के जयपुर दौरे पर आ रहे हैं। 

ओवैसी आज शाम जयपुर के रामलीला मैदान में एक सभा को संबोधित करने वाले हैं। 

ओवैसी की सभा में शामिल होने के लिए प्रदेश भर से AIMIM के प्रमुख कार्यकर्ता और नेता भी जयपुर पहुंच रहे हैं। 

ओवैसी की इस रैली के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

बता दें कि इससे पहले भी ओवैसी प्रदेश का कई बार दौर कर चुके हैं और कई रैलियों को संबोधित कर चुके हैं। 

राजस्थान में ओवैसी मुसलमानों से जुड़े मुद्दों पर लगातार गहलोत सरकार को घेरते रहे हैं। 

ऐसे में माना जा रहा है कि इस बार ओवैसी अल्पसंख्यक विकास में पिछड़ेपन और भेदभाव को मुद्दा बनाकर सरकार पर निशाना साधने की कोशिश करेंगे। 

सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी एआईएमआईएम

जम्मू-कश्मीर से बाहर निकल कर ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम अब राजस्थान में भी अपने पैर पंसारने की पूरी तैयारी में हैं। 

इसके लिए पार्टी विधानसभा चुनावों में प्रदेश की सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारने जा रही है। बता दें कि ये पहला मौका होगा जब एआईएमआईएम राजस्थान विधानसभा चुनावों में अपने उम्मीदवार उतारेगी।

कांग्रेस का बिगड़ सकता है समीकरण

अगर एआईएमआईएम प्रदेश की सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करती हैं तो इससे कांग्रेस का समीकरण बिगाड़ सकता है। 

दरअसल, प्रदेश में कांग्रेस का परंपरागत वोटर अल्पसंख्यकों को माना जाता है, अगर ओवैसी अल्पसंख्यक वोट बैंक में सेंध लगाते में कामयाब हो जाते हैं तो इसका सीधा असर कांग्रेस के वोटों पड़ेगा। 

Must Read: राष्ट्र की मजबूती या देश को तोड़ने वाली ताकतें: राधामोहन दास

पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :