Rajasthan: अटल जी के जन्म शताब्दी पर जयपुर में राष्ट्रीय कवि सम्मेलन

अटल जी के जन्म शताब्दी पर जयपुर में राष्ट्रीय कवि सम्मेलन
अटल जी शताब्दी: राष्ट्रीय कवि सम्मेलन
Ad

Highlights

  • अटल जी के जन्म शताब्दी वर्ष पर राष्ट्रीय कवि सम्मेलन
  • 23 दिसंबर को जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजन
  • राज्यपाल, मुख्यमंत्री सहित कई गणमान्य व्यक्ति होंगे उपस्थित
  • विख्यात कवि अटल जी के संस्मरण कविताओं के माध्यम से सुनाएंगे

जयपुर: जयपुर (Jaipur) में 23 दिसंबर को अटल जी (Atal Ji) के जन्म शताब्दी वर्ष पर राष्ट्रीय कवि सम्मेलन (National Poets' Conference) होगा। पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी (Ashok Parnami) ने बताया कि इसमें अटल जी से जुड़े विख्यात कवि शामिल होंगे। सिविल लाइन विधायक गोपाल शर्मा (Gopal Sharma) ने अटल जी को अजातशत्रु बताया।

अटल जी के जन्म शताब्दी वर्ष का उत्सव

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी ने बताया कि यह वर्ष अटल जी के जन्म शताब्दी वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। पूरा देश अटल जी को एक अजातशत्रु के रूप में जानता है, जो अपनी शुचिता की राजनीति के लिए प्रसिद्ध थे।

परनामी ने जोर दिया कि अटल जी अपनी हर बात तथ्यों के आधार पर कहते थे और जब वे संसद में बोलते थे, तो सभी उन्हें ध्यान से सुनते थे। वे एक उत्कृष्ट कवि भी थे, जिनकी कविताएं देश के चित्रण को जीवंत कर देती थीं।

राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन

अटल जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आगामी 23 दिसंबर को जयपुर शहर के बिड़ला ऑडिटोरियम में एक राष्ट्रीय कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इस सम्मेलन में उन सभी विख्यात कवियों को आमंत्रित किया गया है जो कवि के रूप में अटल जी के साथ जुड़े हुए थे।

इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के प्रदेश संयोजक एवं राज्यसभा सांसद धनश्याम तिवाड़ी भी मौजूद रहेंगे।

प्रसिद्ध कवियों का समागम

इस राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में कई प्रतिष्ठित कवि अपनी प्रस्तुति देंगे। इनमें पद्यश्री सुरेंद्र शर्मा, मध्य प्रदेश से सत्यनारायण सत्यजीत, डॉ. हरिओम पंवार, डॉ. अनामिका अम्बर, श्री वेदव्रत वाजपेयी, पूनम वर्मा और डॉ. प्रवीण शुक्ल शामिल हैं।

सभी कवि अपनी कविताओं के माध्यम से अटल जी के जीवन और संस्मरणों को प्रदर्शित करेंगे। कार्यक्रम में अटल जी की कविताओं का गायन भी किया जाएगा, जो उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

अटल जी: भारत का अटल व्यक्तित्व

सिविल लाइन विधानसभा के विधायक गोपाल शर्मा ने अटल जी को ऐसे महापुरुष बताया जिन्होंने दुनिया में 'अजातशत्रु' की ख्याति प्राप्त की थी। उन्होंने कहा कि अटल जी का मतलब भारत का अटल व्यक्तित्व है।

शर्मा ने अटल जी के योगदान को रेखांकित करते हुए बताया कि उन्होंने संयुक्त राष्ट्र संघ में हिंदी में भाषण देकर, पोकरण में परमाणु परीक्षण करके और भारत की उदारता की साख पूरे विश्व में स्थापित करके स्वर्णिम अध्याय लिखने का काम किया। यह साल उनके जन्म शताब्दी वर्ष के रूप में सौभाग्य से मनाया जा रहा है।

प्रेसवार्ता में उपस्थिति

प्रेसवार्ता के दौरान प्रदेश महामंत्री श्रवण बगड़ी और प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रमोद वशिष्ठ भी उपस्थित रहे। इस आयोजन से अटल जी के विचारों और कविताओं को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा।

Must Read: पुलवामा के आरोप दोहराते हुए राजस्थान में सत्यपाल मलिक ने कहा दु:ख है कार्यवाही नहीं हुई

पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :