टिकट पर संग्राम, पार्टी मुश्किल में: टिकट के लिए आमने-सामने हो गए शादी के बंधन में बंधे हुए पति-पत्नी

टिकट के लिए आमने-सामने हो गए शादी के बंधन में बंधे हुए पति-पत्नी
Ad

Highlights

टिकट कटने के बाद नेताओं ने घर से लेकर सड़क तक महासंग्राम मचा रखा है। नेता तो नेता जनाब पति-पत्नी भी टिकट को लेकर आमने-सामने होते दिख रहे हैं। 

जयपुर | Rajasthan Election 2023: राजस्थान में भाजपा और कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों के नामों की सूची जब से जारी की है तब से ही घमासान मचा हुआ है। 

दोनों ही पार्टियों में टिकट कटने के बाद नेताओं ने घर से लेकर सड़क तक महासंग्राम मचा रखा है। नेता तो नेता जनाब पति-पत्नी भी टिकट को लेकर आमने-सामने होते दिख रहे हैं। 

अलवर जिले की रामगढ़ विधानसभा सीट इसका प्रत्यक्ष उदाहरण बन गई है। यहां एक टिकट पर पति-पत्नी दोनों ने अपनी दावेदारी ठोक रखी है। 

लेकिन जैसे ही टिकट पति को मिला तो पत्नी आग की तरह भड़क गई । 

दरअसल, रामगढ़ विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक साफिया खान (Safia Khan) का टिकट काटकर इस बार कांग्रेस ने उनके पति जुबैर खान (Zubair Khan) को दे दिया है।

जब कांग्रेस की लिस्ट में पत्नी साफिया खान ने अपनी जगह अपने पति का नाम पाया तो वे भड़क गई। उनका कहना है कि पार्टी ने ये अच्छा नहीं किया। 

आखिर पति ने कैसे मारी बाजी ?

खबरों की माने तो साफिया के पति जुबैर खान को प्रियंका गांधी  (Priyanka Gandhi) के करीबी माना जाता हैं। ऐसे में इस बार वे टिकट लेने में सफल हो गए। 

हालांकि, उन्होंने राजनीति में तो बाजी मार ली, लेकिन अब घर पर बिगड़े हालातों को कैसे कंट्रोल कर पाते हैं ये देखना होगा।

अभी तक उनकी इस बारे में कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।  

हिंदू-मुस्लिम के फेर में उलझी हुई है रामगढ़ सीट

अलवर जिले की रामगढ़ सीट हिंदू-मुस्लिम के फेर में उलझी हुई है। ये मेवात क्षेत्र है और यहां मुस्लिम समुदाय के लोग बड़ी संख्या में हैं। 

हालांकि, यहां से भाजपा के ज्ञान देव आहूजा लंबे समय से जीतते आए हैं। 

लेकिन साल 2018 के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने उनका टिकट काटकर सुखवंत सिंह को दे दिया था।

जिसके चलते यहां से कांग्रेस के टिकट पर उतरी सफिया खान ने बाजी मारते हुए बड़ी जीत दर्ज की थी। 

Must Read: हंगामेदार विधानसभा सत्र: मंत्री ने की निलंबन की घोषणा, विपक्ष ने उठाए सवाल

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :