Highlights
देश में विपक्ष लगातार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ आरोपों की झड़ी लगा रहा है वहीं दूसरी ओर, विदेशों में उनकी जय-जयकार हो रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इन दिनों विदेशी दौरे पर है। जहां पर उनका हो रहा आदर-सत्कार किसी से छिपा नहीं है।
नई दिल्ली | राजनीति भी गजब की चीज है। अच्छाई जानते हुए भी बढ़ाई करने की जगह बुराई के लिए मुंह खोलना पड़ता है।
जहां देश में विपक्ष लगातार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ आरोपों की झड़ी लगा रहा है वहीं दूसरी ओर, विदेशों में उनकी जय-जयकार हो रही है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इन दिनों विदेशी दौरे पर है। जहां पर उनका हो रहा आदर-सत्कार किसी से छिपा नहीं है।
एक बात और ये पहली बार नहीं है जब पीएम को इतना आदर सत्कार मिल रहा है। इससे पहले भी पीएम मोदी जब भी बाहर की यात्राओं पर गए है तो उन्हें ऐसा ही आदर भाव मिला है।
अमेरिका जैसे देश के राष्ट्रपति जो बाइडन खुद चलकर पीएम मोदी से गले मिलने आए हैं।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi and Australian Prime Minister Anthony Albanese arrive at the Qudos Bank Arena in Sydney amid a rousing welcome.
— ANI (@ANI) May 23, 2023
PM Modi will address the Indian diaspora here. pic.twitter.com/OnyrLbTs7K
इससे बड़ी बात और क्या हो सकती है..... लेकिन इसे देश में समझे कौन? और जो समझता भी है तो वह पार्टी के डर से अपना मुंह नहीं खोल पाता।
यहां तो अच्छाई को देख आंखे मूंद ली जाती है और उसमें भी बुराई तलाश कर आरोप मढ़ दिए जाते हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में मौजूद रहे और वहां एक कार्यक्रम को संबोधित किया।
ऑस्ट्रेलियाई पीएम अल्बानीज बोले- प्रधानमंत्री मोदी बॉस हैं...
इस सामुदायिक कार्यक्रम में ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीज ने पीएम मोदी की तारीफों के पुल बांध दिए और उन्हें बॉस बताया है।
लोगों से भरी सभा में ऑस्ट्रेलियाई पीएम अल्बानीज ने कहा कि, आखिरी बार मैंने इस मंच पर ब्रुस स्प्रिंगस्टीन देखा था और उनका उस तरह से स्वागत नहीं हुआ जैसा आज प्रधानमंत्री मोदी का हुआ है। प्रधानमंत्री मोदी वास्तव में बॉस हैं।
#WATCH | "The last time I saw someone on this stage was Bruce Springsteen and he did not get the welcome that Prime Minister Modi has got. Prime Minister Modi is the boss," says Australian Prime Minister Anthony Albanese at the community event in Sydney pic.twitter.com/3nwrmjvDaR
— ANI (@ANI) May 23, 2023
पीएम मोदी आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री के साथ स्टेडियम में मंच पर जैसे ही पहुंचे, वहां चारों ओर से बस एक ही आवाज सुनाई दी... मोदी-मोदी....
सिडनी का पूरा स्टेडियम मोदी-मोदी के नारों से गूंज उठा। मोदी की इतनी लोकप्रियता देखकर आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री भी हैरान रह गए।