Highlights
जयपुर की निवासी अवनि लेखरा ने कोरिया में भारत के लिए रजत पदक जीता है। अवनि ने वर्ल्ड शूटिंग पैरा स्पोर्ट्स वर्ल्ड कप में सिल्वर मेडल जीतकर फिर से अपना लौहा मनवाया है।
जयपुर | राजस्थान की बेटी अवनि लेखरा ने एक बार फिर से दुनिया में राजस्थान का नाम चमका दिया है।
प्रदेश की राजधानी जयपुर की निवासी अवनि लेखरा ने कोरिया में भारत के लिए रजत पदक जीता है।
अवनि ने वर्ल्ड शूटिंग पैरा स्पोर्ट्स वर्ल्ड कप में सिल्वर मेडल जीतकर फिर से अपना लौहा मनवाया है।
कोरिया के चांगवोन इंटरनेशनल शूटिंग रेंज में चल रहे विश्व शूटिंग पैरा स्पोर्ट्स वर्ल्ड कप में गुरुवार को भारतीय पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता अवनि लेखरा ने रजत पदक जीता।
अवनि 10 मीटर एयर राइफल में SH1 के फाइनल में 0.1 अंक से स्वर्ण पदक से चूक गई।
बता दें कि अवनि लेखरा ने साल 2020 पैरा ओलंपिक में 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिग में गोल्ड मेडल और 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में ब्रॉन्ज मेडल देश की झोली में डाला था।
पैरा शूटिंग खेलों में भारत का 100वां पदक
21 वर्षीय निशानेबाज ने 24वें राउंड में कुल 250.1 के लिए 10.3 का स्कोर किया, वह स्वीडन की अन्ना बेन्सन से शीर्ष स्थान से चूक गईं और पैरा शूटिंग खेलों में भारत का 100वां पदक हासिल किया।
इससे पहले, उन्होंने क्वालिफिकेशन में 626.5 (तीसरा) अंक हासिल किया था।
चांगवोन 2023 विश्व कप वर्ल्ड शूटिंग पैरा स्पोर्ट्स सीज़न के लिए सीज़न ओपनर है और पेरिस 2024 पैरालंपिक कोटा प्रदान करेगा।
सीएम गहलोत ने दी बधाई
अवनि की इस महान कामयाबी के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उन्हें बधाई दी है।
सीएम गहलोत ने ट्वीट करते हुए कहा है कि राजस्थान की होनहार बेटी अवनि लेखरा ने कोरिया में आयोजित वर्ल्ड शूटिंग पैरा स्पोर्ट्स वर्ल्ड कप में रजत पदक अर्जित कर एक बार फिर राजस्थान को वैश्विक मंच पर गौरवान्वित किया है।
गढ़ा नया कीर्तिमान
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) May 25, 2023
गौरवान्वित राजस्थान
राजस्थान की होनहार बेटी अवनी लेखरा ने कोरिया में आयोजित वर्ल्ड शूटिंग पैरा स्पोर्ट्स वर्ल्ड कप में रजत पदक अर्जित कर एक बार फिर राजस्थान को वैश्विक मंच पर गौरवान्वित किया है।
आपको इस उम्दा प्रदर्शन व सफलता हेतु हार्दिक बधाई व उज्ज्वल… pic.twitter.com/dCz2gz39Tb
खेल रत्न पुरस्कार-पद्मश्री से सम्मानित हो चुकी हैं अवनि
जयपुर की अवनि लेखरा को शूटिंग में उनके शानदार प्रदर्शन की की बदौलत साल 2021-22 में कई अवार्ड्स से नवाजा गया।
अवनि को खेल रत्न पुरस्कार, पद्मश्री के अलावा यंग इंडियन ऑफ द ईयर, पैरा एथलीट ऑफ द ईयर जैसे कई अवार्ड्स से सम्मानित किया गया है।