Highlights
- बाड़मेर के रामसर पंचायत समिति में विधायक रविन्द्र सिंह भाटी और बीडीओ विक्रम जांगिड़ के बीच हुई बहस।
- स्वच्छ भारत मिशन की सफाई व्यवस्था और फंड के उपयोग पर उठाए गए सवाल।
- विधायक ने कचरे के ढेर के फोटो दिखाए, बीडीओ ने कागजात न होने का बहाना बनाया।
- मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, जवाबदेही की मांग।
बाड़मेर: बाड़मेर (Barmer) जिले की रामसर पंचायत समिति (Ramsar Panchayat Samiti) में निर्दलीय विधायक रविन्द्र सिंह भाटी (Ravindra Singh Bhati) और बीडीओ विक्रम जांगिड़ (Vikram Jangid) के बीच स्वच्छ भारत मिशन (Swachh Bharat Mission) की सफाई व्यवस्था को लेकर तीखी बहस हुई। विधायक ने कचरे के ढेर के फोटो दिखाए, जिस पर बीडीओ ने कागजात न होने का हवाला दिया।
बाड़मेर जिले के रामसर पंचायत समिति की साधारण सभा में शनिवार को स्वच्छ भारत मिशन की सफाई व्यवस्था को लेकर एक तीखी बहस देखने को मिली। निर्दलीय विधायक रविन्द्र सिंह भाटी और बीडीओ विक्रम जांगिड़ के बीच हुई इस बहस का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे स्थानीय प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं।
विधायक ने दिखाए कचरे के ढेर के फोटो, बीडीओ से मांगा हिसाब
बैठक में शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी, एसडीएम रामलाल मीणा और बीडीओ विक्रम जांगिड़ सहित कई पंचायत समिति सदस्य मौजूद थे। विधायक भाटी ने अपने मोबाइल फोन में रामसर पंचायत समिति भवन के ठीक पीछे लगे कचरे के ढेर के फोटो दिखाते हुए बीडीओ विक्रम जांगिड़ से सफाई व्यवस्था पर सीधा सवाल किया। उन्होंने पूछा कि अगर गंदगी के अंबार लगे हैं, तो स्वच्छ भारत मिशन के लिए आवंटित लाखों रुपये आखिर कहां जा रहे हैं?
बीडीओ जांगिड़ ने सफाई व्यवस्था का बचाव करते हुए कहा कि रामसर और गागरिया में ही अभी तक सफाई कार्यों का भुगतान हुआ है, जबकि बाकी जगहों पर काम पूरा होने के बाद ही पेमेंट किया जाएगा। उन्होंने पंचायत भवन के पीछे जमा कचरे के ढेर के लिए हाल ही में हुई किसी शादी समारोह से निकले कचरे को जिम्मेदार ठहराया।
कागजात न होने पर विधायक का कड़ा रुख: "हम यहीं बैठे हैं..."
जब विधायक भाटी ने बीडीओ से स्वच्छ भारत मिशन के तहत हुए सफाई टेंडर और भुगतान से संबंधित सभी कागजात का पूरा ब्योरा मांगा, तो बीडीओ ने असमर्थता जताई। उन्होंने कहा कि आज छुट्टी का दिन है और अकाउंटेंट कार्यालय में मौजूद नहीं है, इसलिए वे संबंधित कागजात अभी प्रस्तुत नहीं कर सकते। इस जवाब से असंतुष्ट विधायक रविन्द्र सिंह भाटी ने कड़ा रुख अपनाते हुए स्पष्ट शब्दों में कहा, “हम यहीं बैठे हैं, कागजात आएंगे तभी जाएंगे।”
"स्वच्छ भारत मिशन मोदी जी का विजन है, सबकी जिम्मेदारी"
बैठक के दौरान पंचायत समिति सदस्य आसूराम ने बीच में हस्तक्षेप करते हुए इसे जनसुनवाई में न बदलने और पहले कोरम पूरा करने की बात कही। हालांकि, विधायक भाटी ने अपनी बात पर जोर देते हुए स्पष्ट किया कि यह किसी व्यक्ति विशेष का निजी मुद्दा नहीं है। उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक महत्वपूर्ण विजन है और इसे जमीनी स्तर पर सफलतापूर्वक उतारना हम सभी अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की सामूहिक जिम्मेदारी है।
विधायक ने अंत में बीडीओ को सख्त चेतावनी दी कि टेंडर, भुगतान और सफाई से संबंधित सभी कागजात जल्द से जल्द प्रस्तुत किए जाएं, अन्यथा यह मामला आगे उच्च स्तर तक ले जाया जाएगा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे लोग स्वच्छ भारत मिशन के फंड के कथित दुरुपयोग और स्थानीय निकायों की जवाबदेही पर सवाल उठा रहे हैं।
राजनीति