Highlights
राजे की अचानक से ऐसी सक्रियता को देखते हुए अब उनके समर्थकों में खुशी बढ़ गई है और ये भी कयास लगाए जा रहे है कि आगामी चुनावों में सीएम फेस को लेकर राजे ही चुनावी मैदान में हैं।
जयपुर | राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) रविवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर जमकर बरसती नजर आईं।
लंबे समय बाद वसुंधरा राजे ने चुनावी मंच से अपने तेवर दिखाए। रविवार को राजे मंच पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) के बराबर बैठी दिखाई दीं।
आज जयपुर के चंदनवन में हुए भाजपा के ‘नहीं सहेगा राजस्थान’ कार्यक्रम के दौरान राजे ने अपने संबोधन में गहलोत सरकार के खिलाफ ताबड़तोड़ वार किए।
इससे पहले भाजपा के ‘नहीं सहेगा राजस्थान’ कार्यक्रम के लिए जयपुर आए भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का राजे ने एयरपोर्ट पर गुलाब का फूल देकर स्वागत भी किया।
राजे की अचानक से ऐसी सक्रियता को देखते हुए अब उनके समर्थकों में खुशी बढ़ गई है और ये भी कयास लगाए जा रहे है कि आगामी चुनावों में सीएम फेस को लेकर राजे ही चुनावी मैदान में हैं।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी के गुलाबी नगरी, जयपुर आगमन पर सांगानेर एयरपोर्ट पहुंचकर उनका आत्मीय स्वागत किया।#NahiSahegaRajasthan #BJP4Rajasthan pic.twitter.com/xGVwyNYaOP
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) July 16, 2023
विधायकों की ही नहीं सुनी जाती बात
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के एक वरिष्ठ विधायक विधानसभा में इसलिए नहीं आ रहे, क्योंकि उनकी कोई सुन ही नहीं।
उन्होंने कहा कि जिस सरकार में सत्ता पक्ष के विधायक की ही सुनवाई न हो, उसमें आमजन की कौन सुनेगा?
गौरतलब है कि, दो दिन पहले ही सांगोद से कांग्रेस के विधायक भरत सिंह ने विधानसभा सत्र में भाग नहीं लेने को लेकर कहा था कि जब मेरी बात को सुना ही नहीं जाता है तो विधानसभा में जाने का क्या मतबल है।
गहलोत सरकार की विदाई तय
राजे ने कहा कि साढ़े 4 साल तक भ्रष्टाचार कर जो सरकार जनता को लूट रही थी, वह अब हार के भय से अंतिम समय में राहत देने का नाटक कर रही है।
कांग्रेस के पूर्व मंत्री रिश्वत लेते हुए पकड़े जा रहे हैं। पूरे देश में कहीं सबसे अधिक भ्रष्टाचार है, तो वह राजस्थान में है।
कानून व्यवस्था में भी इस सरकार ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है। ऐसे में आगामी चुनावों में गहलोत सरकार की विदाई तय हो गई है।
पूर्व सीएम राजे ने गहलोत सरकार को चहूं ओर घेरने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि इस सरकार की मुफ्त योजनाएं मोदी जी और हमारी पूर्ववर्ती भाजपा सरकार की योजनाएं हैं।
लोगों के घरों में बिजली ही नहीं है और कह रहे हैं 100 यूनिट बिजली फ्री।
फ्री बिजली के नाम पर दरें दोगुनी कर दी। बिजली पर फ्यूल चार्ज 6 गुना बढ़ा दिया।
राजे के संबोधन में उनकी पुरानी आक्रमकता दिखाई दी। जिसे देखने के लिए उनके समर्थक लंबे समय से इंतजार कर रहे थे।