शराब तस्करी: मंडार पुलिस की बड़ी कार्रवाई

मंडार पुलिस की बड़ी कार्रवाई
शराब तस्करी
Ad

Highlights

देर रात तक पुलिस खोद खोद के निकालती रही हैं शराब की पेटियां मंडार पुलिस की लगातार कार्रवाई से अवैध शराब तस्करों में हड़कंप ,पकड़ी गई शराब पंजाब निर्मित बताई जा रहीं हैं।

सिरोही ( मंडार )| लोकसभा चुनाव के चलते जाँच कार्यवाही चालू है जिसके दौरान मंडार थाना से SHO रविन्द्रपाल सिंह ने अवैध शराब माफियाओं पर कसी नकेल , मंडार थाना क्षेत्र पर जानकारी मिलने पर पूरी टीम के साथ रात्रि को एक खेत शराब होने का बताया जानकारी के उपरांत संदिग्ध जगह पर  6 फिट खड्डा खोदकर निकाली शराब की बड़ी खेप आरोपी शैतान सिंह के खेत से ज़ब्त की 550 से अधिक  शराब की पेटियां जब्त की गयी एवं शराब की पेटियों को खेत में 6 फीट गहरी रेत में दबा के ऊपर  बाजरे की फसल बो रखी थी


देर रात तक पुलिस खोद खोद के निकालती रही हैं शराब की पेटियां मंडार पुलिस की लगातार कार्रवाई से अवैध शराब तस्करों में हड़कंप ,पकड़ी गई शराब पंजाब निर्मित बताई जा रहीं हैं।
SHO रविन्द्र ओर उनकी टीम की सजगता से हुई बड़ी कार्रवाई | 

Must Read: ओम प्रकाश हुडला की किरोड़ी लाल को चुनौती, अगर हिम्मत है तो महुवा से चुनाव लड़े

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :