Highlights
शुक्रवार 2 जून को कार्मिक विभाग की और से बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। जिसमें कई आईएएस और आईपीएस अफसरों के तबादले हुए हैं और अतिरिक्त जार्च भी दिया गया है।
जयपुर | राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 जैसे-जैसे करीब आ रहा है वैसे-वैसे प्रदेश में चुनावी माहौल बनने लगा है।
जहां सभी पार्टियां चुनावी रणीति में व्यस्त है वहीं सरकार भी अपना गणित बैठाने में लगी हुई है।
ऐसे में प्रदेश सरकार में एक बार फिर से बड़ा प्रशानिक फेरबदल हुआ है।
गहलोत सरकार चुनावी माहौल के बीच अधिकारियों की तैनाती से लेकर अन्य कार्यों पर लगातार बदलाव करती दिख रही है।
शुक्रवार 2 जून को कार्मिक विभाग की और से बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है।
जिसमें कई आईएएस और आईपीएस अफसरों के तबादले हुए हैं और अतिरिक्त जार्च भी दिया गया है।
बता दें कि पेपर लीक मामले में आरोपी शेर सिंह को वाइस प्रिंसिपल बनाए जाने के विवाद में जिन IAS अफसर गौरव अग्रवाल को एपीओ बना दिया गया था, अब उन्हें कृषि एवं पंचायती विभाग में आयुक्त पद की जिम्मेदारी दे दी गई है।
कार्मिक विभाग ने इसकी सूची जारी कर दी है। विभाग द्वारा जारी तबादला सूची में 7 आईएएस और 30 आईपीएस अफसरों के नाम शामिल हैं।
साथ ही दो आईएएस और 3 आईपीएस को अतिरिक्त जार्च भी दिया है ।
कार्मिक विभाग की ओर से जारी लिस्ट के मुताबिक, आईएएस कानाराम को माध्यमिक शिक्षा निदेशक बीकानेर, पुष्पा सत्यानी को राजस्थान राज्य कृषि विपणन एवं पदेन संयुक्त शासन सचिव एवं प्रशासक निदेशक जयपुर, एमएल चौहान को एचसीएम रीपा अतिरिक्त महानिदेशक उदयपुर, गौरव अग्रवाल को कृषि एवं पंचायती राज विभाग निदेशक जयपुर, उत्सव कौशल को नगर निगम जोधपुर दक्षिण आयुक्त जोधपुर और अक्षय गोदारा को कार्मिक विभाग संयुक्त शासन सचिव जयपुर लगाया गया है।
वहीं, आईएएस विकास सीतारामजी भाले को पशुपालन, मत्स्य एवं गोपालन विभाग प्रमुख शासन सचिव जयपुर और कुमारी रेणू जयपाल को महिला अधिकारिता विभाग एंव पंचायती राज विभाग आयुक्त जयपुर का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
कार्मिक विभाग द्वारा जारी सूची ( List of Transfers and Additional Charge )