NAC में रिहैब स्टार्ट: ऋषभ पंत को लेकर बड़ा अपडेट, क्या करने जा रहे क्रिकेट के मैदान में वापसी?

ऋषभ पंत को लेकर बड़ा अपडेट, क्या करने जा रहे क्रिकेट के मैदान में वापसी?
Rishabh Pant
Ad

Highlights

भारत ये इस दिग्गज खिलाड़ी अब अपनी रिकवरी की ओर अग्रसर हैं और राष्‍ट्रीय क्रिकेट अकादमी में उन्होंने रिहैब की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। पंत ने इस बात की जानकारी देते हुए अपने फैंस को खुश कर दिया है। ऐसे में उनके फैंस को उम्मीद है कि वे जल्द ही क्रिकेट के मैदान पर नजर आने वाले हैं। 

नई दिल्‍ली | भीषण सड़क हादसे के बाद क्रिकेट जगत से दूर हुए भारतीय बल्लेबाज और विकेटकीपर ऋषभ पंत को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। 

ऋषभ पंत सड़क हादसे में घायल होने के बाद से अपना इलाज करा रहे हैं और बेंगलुरू में हैं।

भारत ये इस दिग्गज खिलाड़ी अब अपनी रिकवरी की ओर अग्रसर हैं और राष्‍ट्रीय क्रिकेट अकादमी में उन्होंने रिहैब की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है।

पंत ने इस बात की जानकारी देते हुए अपने फैंस को खुश कर दिया है। ऐसे में उनके फैंस को उम्मीद है कि वे जल्द ही क्रिकेट के मैदान पर नजर आने वाले हैं। 

फैंस को लग सकता है झटका

लेकिन फैंस के लिए अच्छी खबर नहीं है। भीषण एक्सीडेंट में बाल-बाल बचकर घायल होने वाले ऋषभ पंत के आगामी एशिया कप और भारत में होने वाले वनडे विश्‍व कप में खेल पाने की संभावना नहीं है। पंत इस साल क्रिकेट के मैदान में दिखाई नहीं दे सकते हैं। 

पिछले साल हो गया था भीषण एक्सीडेंट

आपको बता देें कि भारतीय स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत का बीते  साल के अंत में दिल्‍ली से अपने घर रुड़की जाते समय भीषण एक्सीडेंट हो गया था। 

जिसमें में बाल-बाल बच तो गए लेकिन उन्हें गंभीर चोटें आई और उनका ऑपरेशन करवाना पड़ा। 

दरअसल, वे देर रात को कार से रुड़की जा रहे थी जिससे उन्हें नींद की झपकी आ गई और तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई और उसमें आग लग गई। 

मौके से गुजर रही एक रोडवेज की बस के ड्राइवर ने उनकी जान बचाई और उन्हें अस्पताल पहुंचाया। 

शुरुआत में देहरादून और फिर मुंबई में उनका इलाज करया गया। अब वे रिकवर हो रहे है और राष्‍ट्रीय क्रिकेट अकादमी में पंत ने रिहैब की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। 

उन्होंने अपने इंस्‍टाग्राम हैंडल एक स्‍टोरी शेयर करते हुए अपने पैर के प्‍लास्‍टर को दिखाया है और साथ में लिखा कि- ‘टॉप मैन ’एनसीए’।

Must Read: भारतीय कयाकिंग और कैनोइंग टीम में उदयपुर की तनिष्क पटवा की एंट्री, बनीं राजस्थान की पहली खिलाड़ी

पढें खेल खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :