Asian Games 2023: भारत ने पूरा किया पदकों का अर्धशतक, स्केटिंग में महिला-पुरुष टीम दोनों ने जीता मेडल

भारत ने पूरा किया पदकों का अर्धशतक, स्केटिंग में महिला-पुरुष टीम दोनों ने जीता मेडल
Asian Games 2023
Ad

Highlights

चीन के हांगझोऊ में हो रहे 19वें एशियन गेम्स में आज स्पीड स्केटिंग में पहले भारतीय महिला टीम ने और उसके बाद इसी इवेंट में पुरुष टीम ने भी कांस्य पदक जीता है। 

नई दिल्ली | एशियाई खेलों का आज 9वां दिन है और भारतीय खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन भी लगातार जारी है।

सोमवार को भले ही भारत की शुरूआत कांस्य पदक से हुई है, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों की ये जीत बेहद महत्वपूर्ण है। स्पीड स्केटिंग में ही भारत को आज दो पदक मिले है।

चीन के हांगझोऊ में हो रहे 19वें एशियन गेम्स में आज स्पीड स्केटिंग में पहले भारतीय महिला टीम ने और उसके बाद इसी इवेंट में पुरुष टीम ने भी कांस्य पदक जीता है। 

पहले महिला टीम ने जीता कांस्य फिर पुरूष टीम ने मारी बाजी

भारतीय महिला टीम ने स्पीड स्केटिंग 3000 मीटर रिले में 4ः34.861 समय के साथ ब्रॉन्ज (कांस्य) पदक जीता। 

उसके ठीक बाद पुरुष टीम ने भी 4ः10.128 समय के साथ ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।

भारत के आर्यनपाल घुमन, आनंदकुमार वेलकुमार, सिद्धांत कांबले, विक्रम इंगले 4ः10.128 के समय के साथ तीसरे स्थान पर रहे। हालांकि, चीनी ताइपे गोल्ड, दक्षिण कोरिया सिल्वर मेडल जीतने में कामयाब हो गए। 

भारत ने पूरा किया पदकों का अर्धशतक

चीन की धरती पर भारतीय खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए पदकों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। भारत ने अब तक 55 पदक जीत लिए हैं। 

जिनमें 13 गोल्ड, 21 सिल्वर और 21 ब्रॉन्ज मेडल है। जिसके चलते पदक तालिका में भारत का चौथे स्थान पर बना हुआ है। 

पदक तालिका में भारत चौथे स्थान पर है। पांचवें स्थान पर मौजूद उजबेकिस्तान से भारत ने अच्छी बढ़त बना ली है, लेकिन तीसरे स्थान पर मौजूद जापान या दूसरे स्थान पर मौजूद दक्षिण कोरिया को पीछे करना भारत के लिए बेहद मुश्किल होगा।

Must Read: रविन्द्र जडेजा के घर में चुनावी कलह, बहन कांग्रेस की समर्थक तो पत्नी रीवा सोलंकी बीजेपी की उम्मीदवार

पढें खेल खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :