बाड़मेर में बिपरजॉय का कोहराम: बारिश और तेज हवाओं से उखड़े पेड़ और बिजली के पोल, अब यहां भी पलटने जा रहा मौसम  

बारिश और तेज हवाओं से उखड़े पेड़ और बिजली के पोल, अब यहां भी पलटने जा रहा मौसम  
Cyclone Biparjoy entered in Rajasthan
Ad

Highlights

चक्रतवाती तूफान से सबसे ज्यादा प्रभाव सीमावर्ती बाड़मेर में देखा जा रहा है। बाढ़मेर के सेड़वा, बाखासर और धोरीमन्ना में तूफान ने कोहराम मचा दिया है। तूफानी हवाओं से कई गांवों में बिजली के पोल और कई पेड़ धराशायी हो गए है। 

जयपुर । चक्रवाती तूफान ’बिपरजॉय’ ने गुजरात में तबाही मचाने के बाद अब राजस्थान में भी कोहराम मचाना शुरू कर दिया है। 

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तूफान ने बीती देर रात राजस्थान में दस्तक दे दी तो कुछ के अनुसार, आज दोपहर में दस्तक देने की खबरें आ रही हैं।

चक्रतवाती तूफान से सबसे ज्यादा प्रभाव सीमावर्ती बाड़मेर में देखा जा रहा है।

बाढ़मेर के सेड़वा, बाखासर और धोरीमन्ना में तूफान ने कोहराम मचा दिया है। 

यहां तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश हुई है। तूफानी हवाओं से कई गांवों में बिजली के पोल और कई पेड़ धराशायी हो गए है। 

इसी के साथ बिपरजॉय का असर जोधपुर और उदयपुर संभाग में भी देखा जा रहा है। हालांकि राजधानी जयपुर में अभी तक इसका कोई खास प्रभाव देखने को नहीं मिला है। 

मकान की छत गिरी 

खबरों के अनुसार, बाढ़मेर में तूफानी हवाओं ने ऐसा कहर बरपाया है कि धोरीमन्ना कस्बे में एक कच्चे मकान की छत गिरने की खबर है। 

गनीमत ये रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। कई इलाकों में तेज बारिश से सड़कों को भी नुकसान पहुंचा है।

बाड़मेर जिले से सटे गांवों में गुरुवार दोपहर से ही बारिश का दौर शुरू हो गया था। जो रुक रुक कर कभी तेज तो कभी कम होता रहा। 

इस बीच तेज हवाओं ने कच्चे मकानों के छप्पर उड़ा दिए। कई गांवों में विद्युत पोल गिरने से बिजली आपूर्ति ठप्प हो गई। 

हालांकि, तूफान की भीषणता को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है और सेना, बीएसएफ, एसडीआरएफ को भी तैनात किया गया है।

गुजरात के समुद्री तट से टकराने वाले चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर न सिर्फ राजस्थान बल्कि मुंबई तक में साफ दिखाई दे रहा है। समुद्र में ऊंची लहरें उठ रही हैं।

राजस्थान में दस्तक के बाद अब इसका असर हरियाणा, यूपी और एमपी में भी दिखाई देने जा रहा है। यहां भी मौसम बदल रहा है। तेज हवाएं चलने का अनुमान है।

गुजरात में चक्रवाती तूफान ने जमकर तबाही मचाई है। सैंकड़ों   पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए है। 

समुद्र के पास निचले इलाकों में पानी भर गया है। 22 लोगों के घायल होने की खबर है और 2 की मौत भी हो गई है। 

इसी के साथ 23 पशुओं के भी मारे जाने की खबर है। 

Must Read: समय, सम-हर्ष एवं साधन का सही उपयोग हो: आचार्य तपोरत्नसूरी

पढें राज्य खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :