BJP election committee meeting: विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी की अहम बैठक आज, चुनाव समिति में इन लोगों को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी की अहम बैठक आज, चुनाव समिति में इन लोगों को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी
BJP election committee meeting
Ad

Highlights

BJP election committee meeting:  विधानसभा चुनावों को लेकर सभी पार्टियां अपनी तैयारियों में जुट गई हैं। 2023-24 में राजस्थान समेत  5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसे लेकर आज बीजेपी की अहम बैठक होगी। इसके तहत बीजेपी मुख्यालय में केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक बुलाई गई है। 

Jaipur/Rajasthan

BJP election committee meeting:  विधानसभा चुनावों को लेकर सभी पार्टियां अपनी तैयारियों में जुट गई हैं। 2023-24 में राजस्थान समेत  5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसे लेकर आज बीजेपी की अहम बैठक होगी। इसके तहत बीजेपी मुख्यालय में केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक बुलाई गई है। 

सीईसी की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा,गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत 15 चुनाव समिति के सदस्य शामिल होंगे।

राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव होने है। इसके मद्देनजर चुनाव समिति की बैठक में बीजेपी अपनी चुनावी रणनीतियों पर चर्चा करेगी। 

अगर राजस्थान की बात करें तो यह मीटिंग कई मायनों में अहम है। इस चुनाव प्रबंधन समित का संयोजक मध्यप्रदेश में नरेंद्र सिंह तोमर को बनाया है तो वहीं राजस्थान में अभी समिति का गठबंधन होना बाकि है।

हालांकि, राजस्थान में चुनाव समिति के संयोजक पद के दावेदारों की फेहरिस्त लंबी है। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और अर्जुन राम मेघवाल का नाम टॉप पर है।

इसके अलावा समिति को लेकर नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया, कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ सहित कई नामों को लेकर भी कयास लगते रहे हैं। वहीं विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस ने कमर कस ली है, कांग्रेस पूरी तैयारी के साथ मैदान में है।

तेजी से चुनावी तैयारी में जुटी पार्टी ने प्रदेश चुनाव समिति का गठन कर दिया है। जिसमें गोविंद सिंह डोटासरा को कमान सौंपी गई। वहीं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट समेत 29 दिग्गजों को सदस्य बनाया गया है। इस लिस्ट में 16 मंत्रियों को शामिल किया गया है। जिसके बाद अब निगाहें बीजेपी के अगले कदम को लेकर है।

Must Read: क्या ज्ञानचंद पारख पाली में जीत का सिक्स लगा पाएंगे

पढें विधान सभा चुनाव 2023 खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :