’आप’ का आरोप: भाजपा के ‘भ्रष्टाचार की योजना’ को गहलोत सरकार ने रखा जारी, अब जनता से संवाद करने को मजबूर

भाजपा के ‘भ्रष्टाचार की योजना’ को गहलोत सरकार ने रखा जारी, अब जनता से संवाद करने को मजबूर
Ad

Highlights

आम आदमी पार्टी की सक्रियता और जनता के बीच में उपस्थिति से बीजेपी-कांग्रेस को राजनीतिक जमीन खिसकती नजर आ रही है। दोनों ही दलों के नेता घरों और महलों से निकलकर लोगों के बीच पहुँच रहे हैं।

जयपुर | चुनावी साल में राजस्थान में आम आदमी पार्टी की सक्रियता और जनता के बीच में उपस्थिति से बीजेपी-कांग्रेस को राजनीतिक जमीन खिसकती नजर आ रही है।

दोनों ही दलों के नेता घरों और महलों से निकलकर लोगों के बीच पहुँच रहे हैं। विधानसभा चुनाव नज़दीक आते ही इनको जनता की चिंता सताने लगी है, जबकि पिछले कई वर्षों से दोनों दलों ने बारी-बारी से प्रदेश को लूटने का काम किया है। यह बात आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने कही।

नवीन पालीवाल ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत घूम-घूम कर तमाम योजनाओं की घोषणाएं तो कर रहे हैं लेकिन घोषणाओं का ज़मीन पर कहीं कोई अमलीकरण दिखाई नहीं दे रहा।

पालीवाल ने कहा कि साढ़े चार साल तक सीएम गहलोत ने जनता की सुध नहीं ली औऱ न ही कभी उनके किसी मसले पर एक बार में फैसला किया  और अब जब चुनाव नजदीक आ रहे हैं तो मुख्यमंत्री लोगों से संवाद का नाटक कर रहे हैं।

आप के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जो कांग्रेस नेता आम आदमी पार्टी के संगठन को लेकर टिप्पणी करते थे अब उन्ही की पार्टी अपने खाली पड़े जिलों के अध्यक्षों की नियुक्ति नहीं कर पा रही है। हर रोज़ एक नए बोर्ड का गठन कर रहे हैं लेकिन घोषणा के बाद उस बोर्ड की ख़ैर खबर तक नहीं । जबकि आज आम आदमी पार्टी का पूरा संगठन मजबूती के साथ मैदान में डटा हुआ है।

बीजेपी पर निशाना साधते हुए नवीन पालीवाल ने कहा कि पूर्व सीएम वसुंधरा राजे कहती हैं कि कांग्रेस की गहलोत सरकार ने राजे सरकार द्वारा शुरू कराई गई योजनाओं को बंद किया है या फिर उनके नाम बदल दिए हैं।

पालीवाल ने तंज कसते हुए कहा कि पूर्व सीएम वसुंधरा राजे बिल्कुल सही कह रही हैं कि उनकी सरकार में जो भ्रष्टाचार शुरू हुआ था वो आज भी जारी है। बस सीएम गहलोत ने भ्रष्टाचारी योजनाओं का नाम बदला है क्योंकि सीएम गहलोत ने अपनी सरकार में डिप्टी सीएम रह चुके व्यक्ति की बात नहीं मानी और न ही राजे सरकार में हुए भ्रष्टाचार पर कोई कार्रवाई की।

तो समझा जा सकता है कि प्रदेश सरकार का भ्रष्टाचार से कितना गहरा नाता होगा। लेकिन अब राजस्थान से भ्रष्टाचार का अंत होने वाला है। 

आप के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस खुद को सेक्युलर बताती है और जयपुर में ही एक कार्यक्रम के दौरान AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस पर मुस्लिमों के साथ धोखा करने का आरोप लगाया और उसी के बाद राजस्थान सरकार के एक मंत्री उन्ही ओवैसी से एक होटल में मुलाकात करते हैं। ये सब जनता बहुत अच्छी तरह से समझ रही है।

कांग्रेस के कई चेहरे हैं और वो सरकार बनाने के लिए हर कोशिश करेगी। लेकिन जनता जनार्दन है। इस बार जनता न तो कांग्रेस के झूठ में फंसेगी और न ही बीजेपी के फरेब में।

जनता का रुझान इस बार पूरी तरह से आम आदमी पार्टी के साथ है। जिससे कि राजस्थान को शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार से जोड़कर विकास के पथ पर ले जाया जा सके।

Must Read: कहां गए संजीवनी व आदर्श सोसायटियों का पैसा जनता को दिलाने का वादा करने वाले

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :