Rajasthan Polls Results 2023: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी बोले-‘लाल डायरी का दिख रहा है असर’, भाजपा जीतेगी 135 सीटें

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी बोले-‘लाल डायरी का दिख रहा है असर’, भाजपा जीतेगी 135 सीटें
CP Joshi
Ad

Highlights

सुबह 8 बजे शुरू हुई काउंटिंग में शुरूआती रूझानों में बीजेपी लगातार कांग्रेस पर बढ़त बनाए हुए है। जबकि निर्दली उम्मीदवार भी 10 से ज्यादा सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।

जयपुर | राजस्थान में रविवार को हो रही मतगणना में भारतीय जनता पार्टी को बहुमत मिलता दिख रहा है। 

सुबह 8 बजे शुरू हुई काउंटिंग में शुरूआती रूझानों में बीजेपी लगातार कांग्रेस पर बढ़त बनाए हुए है। जबकि निर्दली उम्मीदवार भी 10 से ज्यादा सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।

भाजपा को मिल रही शुरूआती बढ़त को देखते हुए भाजपा नेताओं का कहना है कि भाजपा जादुई आंकड़ा छूने को बैताब है। 

हालांकि, जयपुर की 19 विधानसभा सीटों में परकोटे की सीटों पर अभी दोनों कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशियों में टक्कर देखी जा रही है। 

हवामहल सीट पर कांग्रेस के आर आर तिवारी और किशनपोल सीट पर कांग्रेस के अमीन कागजी बढ़त बनाने हुए हैं। 

इसी बीच भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि राजस्थान में कांग्रेस राज्य का सफाया होने जा रहा है। 

सीपी जोशी ने कहा कि हम सब पार्टी को विजय श्री दिलाने के लिए काम कर रहे थे। जीत का आधार यहीं है।

लाल डायरी में सरकार का हर एक काला चिट्ठा है। इस पांच साल में कांग्रेस ने जो काले कारनामे किए है। इन्होंने जो जनता को लूटा है, जनता के प्रति जो वादाखिलाफी की है, ठगी की है, जालसाजी की है, उसका परिणाम है कि जनता ने इनकी विदाई तय कर दी है और राजस्थान में भाजपा की सरकार बन रही है। ऐसे में सीपी जोशी ने बीजेपी की 135 से ज्यादा सीटों पर जीत का दावा किया है। 

Must Read: जाट महाकुंभ में ’जाट सीएम’ की मांग, कहा- ’जाट सीएम’ के लिए डालेंगे वोट नहीं तो.....

पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :