बाथरूम में आया हार्ट अटैक: मशहूर डायरेक्टर राजकुमार कोहली का निधन, बॉलीवुड को कई बेहतरीन फिल्मों से नवाजा

मशहूर डायरेक्टर राजकुमार कोहली का निधन, बॉलीवुड को कई बेहतरीन फिल्मों से नवाजा
Ad

Highlights

बॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर राजकुमार कोहली (Rajkumar Kohli) का शुक्रवार को निधन हो गया है। वह आज सुबह जब काफी देर तक बाथरूम से बाहर नहीं निकले, तो परिजनों ने बाथरूम का दरवाजा तोड़कर उन्हें बाहर निकाला तो उन्हें मृत पाया गया।

मुंबई |मनोरंजन जगत से एक बड़ी दुखद खबर सामने आई है। बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर का हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया है। 

बॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर राजकुमार कोहली (Rajkumar Kohli) का शुक्रवार को निधन हो गया है। 

वह आज सुबह जब काफी देर तक बाथरूम से बाहर नहीं निकले, तो परिजनों ने बाथरूम का दरवाजा तोड़कर उन्हें बाहर निकाला तो उन्हें मृत पाया गया। उन्होंने 95 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। उन्हें बाथरूम में हार्ट अटैक आना बताया जा रहा है। 

मीडिया रिपोर्ट्स  के मुताबिक, आज सुबह 8 बजे के करीब राजकुमार कोहली नहाने के लिए बाथरूम गए थे, लेकिन बहुत देर तक वह बाहर ही नहीं आने पर उनके बेटे और एक्टर अरमान अरमान कोहली ने बाथरूम का दरवाजा तोड़ कर उन्हें बाहर निकाला। 

उनके शरीर में कोई हरकत नहीं होने के कारण उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां जांच के बाद डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

जानकारी के अनुसार, राजकुमार कोहली अपने परिवार के साथ मुंबई के जुहू इलाके स्थित बंगले में रह रहे थे।

बॉलीवुड को कई बेहतरीन फिल्मों से नवाजने वाले राजकुमार कोहली का आज शाम अंतिम संस्कार किया गया।

इन बेहतरीन फिल्मों का किया निर्देशन

राजकुमार कोहली ने बॉलीवुड की चर्चित फिल्में नागिन, जानी-दुश्मन, नौकर बीवी का, बदले की आग, राज तिलक, जीने नहीं दूंगा, इंतकाम, हॉरर मूवी बीस साल बाद का निर्देशन किया।

बता दें कि राजकुमार कोहली ने 1962 में सपनी नाम की फिल्म बनाई थी जिसमें प्रेम चोपड़ा का लीड रोल में दिखाया गया था।

उनकी ’नागिन’ और ’जानी दुश्मन’ सबसे बड़ी हिट फिल्मों में गिनी जाती है। 

बेटे को भी किया बॉलीवुड में लॉन्च 

आपको बता दें कि राजकुमार कोहली ने अपने बेटे अरमान कोहली को भी बॉलीवुड में लॉन्च किया।

पिता के निर्देशन में बनी फिल्म विरोधी से अरमान कोहली ने बॉलीवुड में दस्तक दी। जिसके बाद उन्हें कई फिल्मों में देखा गया। हालांकि अरमान बॉलीवुड में ज्यादा छाप नहीं छोड़ पाए। 

Must Read: ’पठान’ से मुकाबले की राह पर निकले ’तारा सिंह’, सनी की सबसे कमाई वाली फिल्म, तीन दिन में ही तोड़े रिकॉर्ड

पढें मनोरंजन खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :