Highlights
- जैसलमेर के नाचना सेक्टर में बीएसएफ ने पाकिस्तानी नागरिक को हिरासत में लिया।
- कोहरे और कम विजिबिलिटी का फायदा उठाकर घुसपैठ की कोशिश कर रहा था आरोपी।
- पकड़े गए व्यक्ति की पहचान पाकिस्तान के सरगोधा निवासी इशरत के रूप में हुई।
- सुरक्षा एजेंसियां और बीएसएफ के अधिकारी आरोपी से गहन पूछताछ कर रहे हैं।
जैसलमेर | नए साल के जश्न के बीच राजस्थान के जैसलमेर जिले से सटी भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता एक बार फिर काम आई है। सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने नाचना सेक्टर में घने कोहरे के बीच सीमा पार कर भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिश कर रहे एक पाकिस्तानी नागरिक को हिरासत में लिया है। यह घटना बुधवार शाम की बताई जा रही है जब इलाके में नियमित गश्त चल रही थी और बॉर्डर पर पहले से ही हाईअलर्ट घोषित था।
कोहरे की आड़ में घुसपैठ की कोशिश
बीएसएफ की 72वीं बटालियन के जवान नाचना क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कड़ी निगरानी कर रहे थे। इसी दौरान शाम ढलने के साथ हल्का कोहरा फैलने लगा और विजिबिलिटी काफी कम हो गई। कम विजिबिलिटी के बीच संतरी की नजर सीमा पार से भारतीय इलाके की ओर बढ़ते एक संदिग्ध व्यक्ति पर पड़ी। संदिग्ध गतिविधि को देखते हुए तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई और जवानों ने पूरे इलाके में घेराबंदी शुरू कर दी।
बीएसएफ जवानों ने घेराबंदी कर दबोचा
जैसे ही वह व्यक्ति तारबंदी के पास भारतीय सीमा में दाखिल हुआ तो मुस्तैद बीएसएफ जवानों ने उसे दबोच लिया। सामने हथियारबंद जवानों को देखकर वह घबरा गया और उसे भागने का कोई मौका नहीं मिल सका। इसके बाद सुरक्षा बलों ने उसे अपनी कस्टडी में ले लिया और सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए तलाशी ली गई।
आरोपी की पहचान और पूछताछ
पकड़े गए व्यक्ति को तत्काल नजदीकी बॉर्डर आउट पोस्ट लाया गया जहां उससे प्राथमिक पूछताछ की गई। पूछताछ में उसकी पहचान 35 वर्षीय इशरत के रूप में हुई है जो पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सरगोधा जिले का निवासी है। प्रारंभिक पूछताछ में वह काफी सहमा हुआ नजर आया और उसके बयान बार-बार बदलते रहे जिससे सुरक्षा एजेंसियों का शक और गहरा गया है।
कोई संदिग्ध सामान नहीं मिला
बीएसएफ सूत्रों के मुताबिक तलाशी के दौरान उसके पास से कोई हथियार या अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं हुई है। हालांकि उसका अस्थिर व्यवहार और लगातार बदलते बयान कई गंभीर सवाल खड़े कर रहे हैं। सुरक्षा एजेंसियां अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि वह अनजाने में सीमा पार कर आया या इसके पीछे कोई गहरी साजिश है। फिलहाल आरोपी से संयुक्त पूछताछ जारी है।
राजनीति